News In Short-13 Feb 2022-अद्वैत- एक ज्ञान परम्परा है जिसका अर्थ है ‘सुख’

News In Short-13 Feb 2022-अद्वैत- एक ज्ञान परम्परा है जिसका अर्थ है ‘सुख’

News In Short : ख़बरें संक्षेप में 

सागर वॉच  : 13 फरवरी  2022

अद्वैत- एक ज्ञान परम्परा है जिसका अर्थ है ‘सुख’

↺ डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के पतंजलि भवन में योगानन्देश्वर सरस्वती मठ, कृष्णराजनगर, मैसूर के मठाधिपति श्री श्री शंकर भारती महास्वामी का व्याख्यान कार्यक्रम हुआ. आचार्य शंकर द्वारा रचित महत्वपूर्ण कृतियों में से एक ‘सौन्दर्य लहरी’ पर व्याख्यान देते हुए उन्होंने कहा कि आमतौर लोग यह मानते हैं कि अद्वैत एक अलग धर्म या सम्प्रदाय का नाम है जबकि वास्तविकता यह है कि अनेक ज्ञान परम्पराओं की भांति यह भी एक ज्ञान परम्परा है जिसका अर्थ है ‘सुख’।
उन्होंने आचार्य शंकर द्वारा रचित ‘सौन्दर्यलहरी’ की पारायण की बात कही। उन्होंने अनेक श्लोकों का उद्धरण लेते हुए यह बताया कि इसमें भोग और मोक्ष प्राप्ति दोनों के बारे में बात कही गई है अर्थात सांसारिक जीवन में रहते हुए हम कैसे अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं और आनंद की प्राप्ति कर सकते हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के संस्कृत के पाठ्यक्रम में सौन्दर्यलहरी के सम्मिलित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की

नवाचार -नागरिक करेंगे महापुरुषों की प्रतिमाओं के देखभाल

नवाचार -नागरिक करेंगे महापुरुषों की प्रतिमाओं के देखभाल 

↺ स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नागरिकों का सहयोग सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम आयुक्त द्वारा नवाचार किया जा रहा है। इस दिशा में अब शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं की देखरेख,साफ़-सफाई व प्रतिमास्थल के सौन्दर्यीकरण के लिए भी नागरिकों का सहयोग लिया जा रहा है। जबकि इससे पहले अटल पार्क में शहर के नागरिकों के सहयोग से बर्तन बैंक, थैला, बैंक एवं पुस्तक बैंक शुरू किये गए। 

भगवानगंज तिराहा स्थापित संविधान रचियता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर, विजय टाकीज पर स्थापित महाराजा छत्रसाल, सिविल लाईन चौराहा पर स्थित डॉ.हरिसिंह गौर की प्रतिमा,कालीचरण चौराहा पर स्थित शहीद कालीचरण तिवारी  प्रतिमा गोपालगंज झंडाचौक स्थित  वीएस खांडेकर  की प्रतिमाओं के रखरखाव की जिम्मेवारी शहर के जागरूक नागरिकको सौंपी गयी है।

सीएम राइज स्कूल बनायेगें बेटियों का भविष्य उज्जवल

सीएम राइज स्कूल बनायेगें बेटियों का भविष्य उज्जवल 

↺ शासन के लोक निर्माण मंत्री ने रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम में हिलगन में एक करोड़ 75 लाख की लागत से नवनिर्मित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने ने कह कि गरीबी के अभाव कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए निजी स्कूलों की तर्ज पर सीएम राइज स्कूल खोली जा रहे हैं । साथ ही बेटियां देश का भविष्य और इन हमें समृध्द बनाना होगा। 

वहीं दूसरी ओर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई विकासखंड की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ौला जागीर को अब सीएम राइज योजना के तहत सर्वसंसाधन संपन्न स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।इस सिलसिले में गढौला जागीर विद्यालय को 38 करोड़ रूपए की लागत से सीएम राइज स्कूल के अनुरूप उन्नयन करने की प्रशासकीय, तकनीकी स्वीकृति व तदानुसार समस्त शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों को प्रारंभ करने की अनुमति जारी कर दी गई है।


 अशासकीय स्कूलों के लिए नवीन मान्यता 21 फरवरी तक मिलेगी 


निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत कक्षा 8 तक के अशासकीय स्कूलों के लिए नवीन मान्यता और मान्यता नवीनीकरण की संशोधित समय सारणी जारी की गई है। इच्छुक अशासकीय विद्यालय मान्यता नवीनीकरण और नवीन मान्यता के आवेदन आरटीई एमपी ऐप के माध्यम से 21 फरवरी 2022 तक कर सकेंगे। इसके पूर्व 10 फरवरी 2022 आवेदन अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी जिसे विद्यालयों की सुविधा के लिए बढ़ाया गया है।


आवेदन निरस्तीकरण की अपील 45 कार्य दिवस के भीतर

↺ बी.आर.सी.सी. प्राइवेट स्कूलों का 28 फरवरी तक भौतिक सत्यापन कर निरीक्षण प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी 10 मार्च तक मान्यता आवेदन का निराकरण करेंगे। आवेदन निरस्तीकरण की अपील 45 कार्य दिवस के भीतर कलेक्टर के समक्ष की जा सकेगी।

पंजीयन के लिए अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई  

↺ आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में पंजीयन के लिए अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई गई हैं। आत्मनिर्भर भारत योजना के प्रमुख बिंदूओं में ई.पी.एफ.ओ. के साथ पंजीकृत पात्र स्थापनाओं के नए कर्मचारियों एवं नियोक्ताओं के लिए प्रोत्साहन। नए कर्मचारी, जो 15 हजार रुपए से कम मासिक वेतन प्राप्त करते है। 
पंजीकरण की तिथि से 24 वेतन माह के लिए लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं। प्रोत्साहन का भुगतान 1,000 कर्मचारियों तक नियोजित करने वाली स्थापनाओं में कार्यरत नए कर्मचारियों के संबंध में कर्मचारियों तथा नियोक्ता, दोनों का अंशदान, अर्थात वेतन का 24 प्रतिशत, 1,000 से अधिक कर्मचारियों वाली स्थापनाओं में कार्यरत नए कर्मचारियों के संबंध में के केवल कर्मचारियों का अंशदान अर्थात वेतन का 12 प्रतिशत, एक अक्टूबर, 2020 के बाद ई.पी.एफ.ओ. के साथ पंजीकृत स्थापनाएं सभी नए कर्मचारियों के संबंध में लाभ प्राप्त कर सकेगी।


डीएलएड पाठ्यक्रम के लिए आवेदन 10 मार्च तक 
↺ डीएलएड एवं डीपीएसई (पीपीटीसी) पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थान सत्र 2022-23 हेतु नवीन संबद्धता एवं संबद्धता नवीनीकरण आवेदन 10 मार्च तक माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित आवेदन प्रपत्र मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

निर्धारित शुल्क सचिव, के नाम, माध्यमिक शिक्षा मंडल, मप्र भोपाल परिसर में स्थित यूको बैंक, शाखा हबीबगंज में चालान अथवा आरटीजीएस, एनईएफटी के माध्यम से (खाता क्रमांक 02830100006001 आईएफसी नंबर यूसीबीए 0000283) जमा कर सकते हैं। शुल्क सहित आवेदन की प्रति 10 मार्च तक मंडल कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें।

शुल्क मंडल खाते में स्थानांतरित नहीं होने की स्थिति में संपूर्ण जवाबदारी संस्था की होगी। साथ ही संस्था द्वारा संबद्धता नवीनीकरण हेतु प्रस्तुत आवेदन के संलग्न 100 रुपये के स्टाम्प पर नोटरी कराकर इस आशय का शपथ-पत्र प्रस्तुत करें कि संस्था एनसीटीई से सत्र 2022-2023 हेतु मान्यता प्राप्त है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours