Smart City Review- पेयजल पाइप लाइन के कारण अटका स्मार्ट सड़क का काम
सागर। 28 फरवरी 2022/ आईजी बंगले से सिविल लाइंस चौराहा तक पेयजल पाइप लाइन विस्थापन व आईजी बंगला से तिली चौराहा तक के सभी काम जल्दी पूरे करें। ये निर्देश विधायक ने सोमवार को निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिए। वे नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री के साथ स्मार्ट सिटी कार्यालय में इन दोनों परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में बताया गया कि संजय ड्राइव रोड का काम समय-सीमा के मुताबिक चल रहा है। यहां कई हिस्सों में अलग-अलग काम किए जा रहे हैं। इस पर विधायक ने कहा कि सीमेंट का काम सडक के दोनों छोर से एक साथ शुरू किया जाए, जिससे काम में गति आएगी।
आवश्यकता होने पर यातायात बंद करने के लिए पहले ट्रैफिक डायवर्सन प्लान बनाया जाए, जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि बिजली लाइन शिफ्टिंग के साथ अन्य कार्य भी एक साथ किए जाने चाहिए। इसके बाद उन्होंने स्मार्ट रोड कॉरिडोर की समीक्षा की और प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में बताया गया कि एसआर-3 गोपालगंज सडक का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। इस सडक पर डिवाइडर नहीं बनाया जाएगा और रोड साइड पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि इस सडक पर ड्रेन बनाने का काम शुरू किया जाए।
बैठक में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक ने निर्देश दिए कि सिविल लाइन चौराहा से तीन मढिया तक बनने वाली एसआर-4 सडक पर रोड साइड जो जगह बच रही है, वहां पीछे भराव कर हरियाली लगाई जाए। सडक की कटाई और भराव दोनों एक साथ कर हालात सुधारने का काम भी जल्द पूरा कराएं।
स्मार्ट सिटी सीईओ ने कहा कि स्मार्ट रोड कॉरिडोर की सभी सडकों का काम समय से पूरा करने के लिए अलग-अलग टीमें लगाएं, जिससे एक साथ काम हो सके। ट्रैफिक रोकने से पहले दिशा-परिवर्तन योजना जरूर बनाएं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours