Smart City Project- तिली मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कारवाई शुरू
सागर 13 दिसम्बर 2021
सागर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्मार्ट सड़क (एस आर-1) के अंतर्गत तिली तिराहा से तीन मढ़िया तक बनने वाली रोड जिसके निर्माण में बकौली तिराहा से तिली अस्पताल रोड पर बनी लगभग 13 पक्की दुकानें सहित कच्चे और पक्के मकानों को हटाने की कार्यवाही की गई।
कलेक्टर दीपक आर्य, निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार सहित निगम इंजीनियरों, अतिक्रमण दस्ता और पुलिस बल द्वारा सबसे पहले 13 पक्की दुकानों को तोड़ने का कार्य किया गया, जिसमें 3 बड़ी जे.सी.बी. और 1 छोटी जे.सी.बी.मशीन की मदद ली गई।
इन दुकानों के दुकानदारों द्वारा पहले ही कार्यवाही के पूर्व स्वयं के द्वारा दुकाने खाली कर दी गई थी, इसी प्रकार कच्चे टपरों को भी दुकानदारों द्वारा स्वयं हटा लिया गया साथ ही कुछ बड़ी इमारतों जिनका कुछ सामने की ओर का हिस्सा टूटना है, उसे व्यवस्थित ढंग से तोड़ा जायेगा।
इस दौरान कलेक्टर
दीपक आर्य ने निर्देश दिये कि जो हिस्सा सड़क बनाने की बीच आ रहा है और उसे तोड़ना है तो आज ही पूरा कार्य करें क्योंकि यह व्यस्तम मार्ग है, इसलिये आने जाने वालो को कोई असुविधा ना हो। निगमायुक्त श्री अहिरवार ने रोड पर पड़े मलमें को भी उठवाने और उसकी तुरंत साफ सफाई करने के निर्देश दिये।
दीपक आर्य ने निर्देश दिये कि जो हिस्सा सड़क बनाने की बीच आ रहा है और उसे तोड़ना है तो आज ही पूरा कार्य करें क्योंकि यह व्यस्तम मार्ग है, इसलिये आने जाने वालो को कोई असुविधा ना हो। निगमायुक्त श्री अहिरवार ने रोड पर पड़े मलमें को भी उठवाने और उसकी तुरंत साफ सफाई करने के निर्देश दिये।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours