Felicitation-स्मार्ट-सिटी-विवि-के-विद्यार्थियों-के-चलाएगी-सिटी-बस

Felicitation-स्मार्ट-सिटी-विवि-के-विद्यार्थियों-के-चलाएगी-सिटी-बस
सागर वॉच स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सागर शहर को 26 भी रैंक के साथ ही स्टार भी प्राप्त है इस उपलब्धि पर गौर यूथ फोरम ने निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार जी का सम्मान किया 

इसी मौके पर फोरम ने  उन से स्मार्ट सिटी द्वारा चलाई जा रही बसों में से एक बस विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय से गौर मूर्ति कटरा तक चलाने का भी आग्रह किया जिससे शहर की छात्राओं को विश्वविद्यालय आने में परेशानी ना हो जिस पर स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक   आरपी अहिरवार ने अपनी सहमति व्यक्त की

नगर निगम आयुक्त ने  सिविल लाइन चौराहे पर गौर साहब की प्रतिमा पर सुंदर आकर्षित लाइट सजा का भी आश्वासन दिया। गौर यूथ फोरम से डॉक्टर विवेक तिवारी, डॉ मनीष बोहरे, सादिक अली, अमित श्रीवास्तव, चंद्रकांत लटिया, निलेश गौतम, बादल रैकवार संजू आठिया सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours