Felicitation-स्मार्ट-सिटी-विवि-के-विद्यार्थियों-के-चलाएगी-सिटी-बस
सागर वॉच। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सागर शहर को 26 भी रैंक के साथ ही स्टार भी प्राप्त है इस उपलब्धि पर गौर यूथ फोरम ने निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार जी का सम्मान किया।
इसी मौके पर फोरम ने उन से स्मार्ट सिटी द्वारा चलाई जा रही बसों में से एक बस विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय से गौर मूर्ति कटरा तक चलाने का भी आग्रह किया जिससे शहर की छात्राओं को विश्वविद्यालय आने में परेशानी ना हो जिस पर स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक आरपी अहिरवार ने अपनी सहमति व्यक्त की।
नगर निगम आयुक्त ने सिविल लाइन चौराहे पर गौर साहब की प्रतिमा पर सुंदर आकर्षित लाइट सजा का भी आश्वासन दिया। गौर यूथ फोरम से डॉक्टर विवेक तिवारी, डॉ मनीष बोहरे, सादिक अली, अमित श्रीवास्तव, चंद्रकांत लटिया, निलेश गौतम, बादल रैकवार संजू आठिया सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours