Kill-Corona-Campaign- निगम-इलाके-में-दस-दिनों-में-आधे-वार्ड-कोरोना-मुक्त-हुए

Kill-Corona-Campaign- निगम-इलाके-में-दस-दिनों-में-आधे-वार्ड-कोरोना-मुक्त-हुए

सागर वॉच । 
नगर निगम क्षेत्र में पिछले 10 दिनों में 48 वार्डो में से 24 वार्ड ऐसे है जिनमें एक भी सक्रिय प्रकरण नहीं है और ये सभी वार्ड हरित प्रक्षेत्र में शामिल हो गये है जबकि 24 वार्ड ऐसे है जो भी पीले प्रक्षेत्र में  उनमें 10 से कम सक्रिय मामले हैं । इस प्रकार मौजूदा स्थिति में नगर निगम के इन 24 वार्डो में कुल 40 सक्रिय प्रकरण् शेष बचे है।

इन 24 वार्ड जिनमें सक्रिय प्रकरण है उनमें 

तिली वार्ड में 6, बाघराज वार्ड में 4, मधुकरशाह वार्ड में 3, सिविल लाईन में 3 

तथा 

विठ्ठलनगर वार्ड, रविशंकर  वार्डगोपालगंज वार्ड और शिवाजीनगर वार्ड में दो-दो 

Also Read: नेस्ले कंपनी ने खुद माना मैगी नूडल्स सेहत के लिए ठीक नहीं

तिलकगंजवार्ड, शास्त्री वार्ड, गौरनगर, शनिचरी, परकोटा, गुरूगोविंदसिंह,सुभाषनगर,तुलसीनगर,संतरविदास, मोतीनगर, जवाहरगंज, नरयावली नाका, लक्ष्मीपुरा, पंतनगर, अम्बेडकर, काकागंज में एक-एक सक्रिय है।

कलेक्टर दीपकसिंह एवं नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के संयुक्त प्रयासों से पूर्व में हॉट स्पॉट बने वार्ड भी अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं   इन वार्डो में संक्रमण रोकने के उपाय किये गये और जो लोग संक्रमित थे उन्हें तत्काल उपचार दिया गया इस कार्य में नगर निगम द्वारा बनाये गये कोविड फीवर क्लीनिक, घर-घर जांच और दवा वितरण, सैंपलिंग एवं कोविड सहायता केन्द्र बनाये जिससे नागरिकों की प्रारंभ में ही जांच हो गई और लक्षण पाये जाने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया और उनके निवास के पूरे क्षेत्र में कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया ताकि बाहर और अंदर आने जाने वालों को रोक दिया गया जिससे संक्रमण आगे नहीं बढ़ गया।

Also Read: तीसरी लहर के सितम्बर-अक्टूबर से शुरू होने की आशंका..!

ग्रीन जोनों के वार्डो पर नजर डाले तो पिछले 10 दिनों की स्थिति में निगम के 24 वार्ड ग्रीन जोन में शामिल हो गये हैं । जिनमें प्रकरणों की संख्या शून्य है जबकि यह वार्ड शहर की घनी आबादी वाले और विशेषकर व्यवसायिक क्षेत्र है लेकिन वह ग्रीन जोन में है  शेष बचे वार्ड भी जल्दी ही ग्रीन जोन में आ जायेगे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours