Urban-Development-Minister-says-जल-मल -परियोजनाओं-से-उखड़ी-सडकें-२०-जून-तक-दुरुस्त-करें
सागर वॉच। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि नगरीय निकायों में संचालित पेयजल और अपशिष्ट परियोजनाओं के कारण खराब हुई सड़कों का मरम्मत 20 जून तक करवाना सुनिश्चित किया जाये। श्री सिंह ने कहा है कि इस कार्य की दैनिक प्रगति की समीक्षा नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारी स्वयं करें।
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि 21 से 30 जून के बीच संभागीय कार्यालय एवं वरिष्ठ कार्यालय के अधिकारी द्वारा सड़कों के पुनरुद्धार का औचक निरीक्षण किया जायेगा। अधीक्षण यंत्री और कार्यपालन यंत्री को भी प्रतिदिन प्रगति की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये गये हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours