सागर वॉच। हिन्दू युवा संगठन भारत के संरक्षक नीरज सिंह ने कहा कि हिन्दू युवा संगठन पूरे देश में मान-सम्मान और शौर्य जगाने का काम कर रहा है, उन्होंने कहा कि जब कुछ असमाजिक तत्व सरेआम सरतन से जुदा के नारे लगाते हैं और झारखण्ड में बेटी अंकिता को जला दिया जाता है और सरकारें कुछ नहीं कर पाती तब हमें ऐसे संगठनों की अवश्यकता महसूस होती है।
यह विचार हिन्दू युवा संगठन भारत के संरक्षक श्री सिंह ने गुजरात के कछ और सोमनाथ से शुरू हुयी हिन्दू गौरव यात्रा बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से चलकर महाराजा छत्रसाल की नगरी छतरपुर पहुचने से पूर्व मऊसहानिया में आयोजित हुई विशाल आमसभा में संबोधन के दौरान व्यक्त किये
गुजरात के कछ और सोमनाथ से शुरू हुयी हिन्दू गौरव यात्रा बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से चलकर महाराजा छत्रसाल की नगरी छतरपुर पहुंची। रेल्वे स्टेशन से मऊसहानिया तक की 25 किलोमीटर लंबी इस हिन्दू गौरव यात्रा में विशाल जनसमुदाय उमड़ पड़ा। सिर पर भगवां पगड़ी व हांथों में पवित्र भगवां ध्वज थामे दो पहिया वाहनों पर सवार युवाओं का जोश देखते ही बनता था।
आगे-आगे डीजे पर देशभक्ति के तराने बज रहे थे तो युवाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए उनकी मोटरसाइकिलों के काफिले के पीछे हिन्दू युवा संगठन भारत के संरक्षक केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर जाडेजा, राष्ट्रीय महासचिव कौशलैन्द्र सिंह, बुन्देलखण्ड प्रभारी एवं छतरपुर यात्रा के ध्वजवाहक युवा हिन्दू सम्राट पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह एक रथ पर सवार होकर चल रहे थे।
यह रैली रेल्वे स्टेशन से प्रारंभ होकर छत्रसाल चौराहा, चौक बाजार, हटवारा, फब्बारा चौक, बस स्टेण्ड होते हुए मऊसहानिया पहुंचकर एक बड़ी आमसभा में तब्दील हो गई। पूरे शहर में हिन्दू गौरव यात्रा का जगह-जगह भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान मानो पूरा शहर थम सा गया था।
यात्रा के उपरांत मऊसहानिया में आयोजित हुई विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए हिन्दू युवा संगठन भारत के संरक्षक नीरज सिंह ने कहा कि हिन्दू युवा संगठन पूरे देश में मान-सम्मान और शौर्य जगाने का काम कर रहा है, उन्होंने कहा कि जब कुछ असमाजिक तत्व सरेआम सरतन से जुदा के नारे लगाते हैं और झारखण्ड में बेटी अंकिता को जला दिया जाता है और सरकारें कुछ नहीं कर पाती तब हमें ऐसे संगठनों की अवश्यकता महसूस होती है।
उन्होंने कहा कि भगवान राम चाहते तो अयोध्या से चतुरंगी सैना ले जाकर रावण का वध कर सकते थे लेकिन उन्होंने वानर, भालू और रीछ से लेकर सभी को जोड़ा तब रावण पर विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यदि हम राम राज्य की परिकल्पना करते हैं तो हमें जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर एकजुटता दिखानी होगी।
उन्होंने कहा कि आज लोग अलग-अलग जातियों में बटे हुए हैं, जिसका हमारे दुश्मन फायदा उठाते हैं लेकिन श्रेष्ठ विश्व की परिकल्पना तभी पूरी हो सकती है जब हिन्दू एक होगा। उन्होंने कहा कि वो तुम्हें जात-पात पर बांटते रहेंगे और तुम हिन्दू होने पर अड़े रहना। उन्होंने कहा कि हम वसुधेव कुटुम्बकम की धारणा रखते हैं और हमारा किसी से कोई बैर नहीं हैं।
लेकिन हम चाहते हैं कि हम सब हिन्दू एक जुट हों तभी हम सबका भला होगा। वहीं नीरज सिंह द्वारा कार्यक्रम को भव्यता प्रादान करने के लिए और ऐतिहासिक यात्रा आयोजित करने के लिए पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह और अर्चना सिंह का हृदय से आभार जताया।
सभा को संबोधित करते हुए हिन्दू युवा संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर जाडेजा ने अपने ओजस्व उद्बोधन में कहा कि यह संगठन उन सपोलों के फन कुचलने के लिए तैयार किया गया है जो हमें आपस में बांटकर फायदा उठना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि हम पूरे देश में संगठन के माध्यम से हिन्दू समाज के भाईयों को जगाने के लिए निकले हैं हिन्दू जब-जब हारा है तब-तब वह सामाजिक असमानता व गद्दारों के कारण हारा है।
हमें कई सालों से सवर्ण और दलित के नाम पर बांटा जा रहा है, हमें अपनी जातियों के साथ-साथ अपने धर्म और हिन्दुत्व की रक्षा करनी होगी। उन्होंने कहा कि मानव समुदाय की रक्षा के लिए हिन्दुत्व का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि हम पशु पक्षियों से लेकर पेड़-पौधों, पहाड़ों और नदियों को भी पूजते हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू युवा संगठन भारत 24 राज्यों में तो अपना विस्तार कर ही चुका है इसके अलावा नेपाल, सिंगापुर, थाईलैंड, मॉरिसीस और स्वीडन में भी हिन्दू युवा संगठन हिन्दुओं को जोड़ने का काम कर रहा है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए संगठन के बुन्देलखण्ड प्रभारी एवं छतरपुर रैली के ध्वजवाहक पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह महाराजा छत्रसाल की भूमि है, यह अगस्त ऋषि की भूमि है। उन्होंने कहा कि महाराजा छत्रसाल ऐसे वीर योद्धा थे जो कभी भी किसी युद्ध में नहीं हारे।
आज हमारा बुन्देलखण्ड जो सुरक्षित है वह महाराजा छत्रसाल के कारण है, क्योंकि मुगलों में पूरे देश में बड़े पैमाने पर धमान्तरण चलाया लेकिन बुन्देलखण्ड में महाराजा छत्रसाल के कारण वह अपने इस अभियान सफल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे जातिवादी उनमाद को समाप्त करने के लिए हिन्दू गौरव यात्रायें अत्यंत आवश्यक हैं क्योंकि हम पहले हिन्दू हैं बाद में किसी जात और पात में समाहित हैं। कार्यक्रम के अंत में नन्ही बालिकाओं राजनंदनी व राजवैभवी ने मुझे चढ़ गया भगवां रंग रंग पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कौशलेन्द्र सिंह ने भी अपने विचार रखे।
इस मौके पर पूर्व विधायक मानवेन्द्र सिंह, बैंक अध्यक्ष करूणेन्द्र प्रताप सिंह, आनंद सिंह, नेपाल के सांसद कृष्णानंद चौधरी, पुष्पेन्द्र सिंह गौतम, गोविन्द सिंह टुरया, गोविन्द सिंह चंदेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे मंचासीन रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह और उनकी पूरी टीम ने सभी अतिथियों का पारम्परिक बुन्देली अंदाज में स्वागत किया। अंत में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह ने सभी का आभार प्रगट किया। कार्यक्रम का संचालन उपेन्द्र प्रताप सिंह लकी, अभिषेक खरे व अप्पू राजा सोनी ने किया। कार्यक्रम के दौरान महाराजा छत्रसाल बनी नन्ही प्राची कुशवाहा आकर्षण का केन्द्र रही।