भाजपा की सूचना प्रौद्यौगिकी प्रकोष्ठ ने सुघोष अभियान के तहत जिले के प्रत्येक चुनाव बूथों पर दो-दो सोशल मीडिया प्रभारियों की को तैनात किया है। तीस वर्ष कम आयु के ये डिजिटल योद्वा फेसबुक व ट्व्टिर पर समय-समय पर विभिन्न मुद्दों पर तर्क संगत ढंग से पार्टी का पक्ष रखेंगें। 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले सुघोष अभियान के तहत जिले के सभी 2097 बूथों पर दो-दो युवा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
धर्मश्री स्थित जिला भा.ज.पा. कार्यालय में सोशल मीडिया एवं आई.टी.विभाग द्वारा 'सुघोष अभियान' की तैयारियों हेतु जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई । बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जिला उपाध्यक्ष एवं आई.टी/सोशल मीडिया जिला प्रभारी जगन्नाथ गुरैया, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,स्वयं सेवी संस्था प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक प्रासुक जैन, आई.टी.जिला संयोजक बाल किशन सोनी, सोशल मीडिया विभाग जिला संयोजक अंशुल परिहार, महिला मोर्चा जिला महामंत्री एवं इंस्टाग्राम प्रभारी नेहा जैन मंचासीन रहीं।