Articles by "shivsena"
shivsena लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Valentine Day-प्रेम को वासना बनाने वाले युगलों का हमेशा विरोध करेगी शिवसेना



सागर वॉच/14 फरवरी/  शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी का कहना है कि वेलेनटाईन-डे भारतीय पर्व नहीं है। शिवसैनिक प्रेम के विरोधी नहीं है वे हमेशा से भगवान कृष्ण के मीरा से, लैला के मजनू से व हीर के रांझा से किये प्रेम की शिवसेना पक्षधर रहे हैं लेकिन प्रेम को वासना बनाने वाले युगलों का शिवसैनिक हमेशा विरोध करते रहेगे। 

शिवसैनिकों ने वेलेनटाईन-डे का विरोध करते हुए शहर के रेस्टोरेंट, पार्क, रिसार्ट, पिकनिक स्पाट, धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर अश्लील हरकत करने वालों की निगरानी की। शिवसैनिकों की रैली मकरोनिया से प्रारंभ होकर सिविल लाईन होते हुई शहीद कालीचरण चौराहे पर पहुंची जहां पुलवामा में शहीद 44 जवानों सहित शहीद भगत सिंह, राज गुरू एवं सुखदेव के चरणों में पुष्पांजली अर्पित की।

सुबह से ही शिवसैनिक टोलियों के रूप में अश्लीलता, फूहडता फैलाने वाले मनचलों को खोजते  रहे जहां संदिग्ध हालत में पाए गए तीन प्रेमी जोडों को समझाईश देकर माफी मांगने पर छोड दिया गया। वहीं सिविल लाईन स्थित डोमिनोज सेन्टर में प्रेम का इजहार कर रहे युगलों को उठठक-बैठक लगवाकर समझाईश दी। 

शिवसेना संगठन गत कई वर्षों से पाश्चात्य संस्कृति का विरोध करती आ रही है। इस वर्ष भी सैकडों शिवसैनिक मोटर साईकिल पर सवार प्रेमी स्थलों पर अनैतिक हरकतों को रोकते रहे, शिवसेना की चेतावनी के चलते शहर के अधिकांश रेस्टोरेंट व पार्कों को पुलिस प्रशासन ने स्वयं बंद कराया और युगलों को पार्कों, रेस्टोरेंट में नहीं बैठने दिया गया। शिवसैनिक अपने साथ बैण्ड बाजे, व पुजारी पुरोहित लेकर विवाह योग्य युगलों को ढूडते नजर आए।

जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने कहा कि वेलेनटाईन-डे पर युवाओं को मातृ-पिृत व गुरू का पूजन करना चाहिए साथ ही देश के लिए बलिदान हुए शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, जी के पदचिन्हों पर चलना चाहिए। 

वेलेनटाईन डे के विरोध करने वाले शिवसैनिकों में हेमराज आलू, विकास सिंह, अमन ठाकुर, रवि गुप्ता, संदीप रैदास, भूपेन्द्र ठाकुर, अजय बुन्देला, सचिन जैन, अजीत जैन, अतीश जैन, रिंकू साहू, बलराम मिश्रा, प्रंशात राजपूत, धु्रव मिश्रा, श्याम गुप्ता, वीरेन्द्र ठाकुर मिडवासा, ब्रजेन्द्र सिंह मिडवासा, शक्ति उपाध्याय, आयुष जैन वक्त, गौरव यादव, अक्षय गौतम, गोल्डी चौहान, शिवम रैकवार, शिवम संसिया, अनिकेत गंधर्व, बृजेन्द्र पहलवान, चिराग पहलवान, शिवम गंधर्व, मंयक रजक, संतोष सूर्यवंशी, हेमत पाठक, पवन श्रीवास्तव, अभिषेक सेन, राजेन्द्र रैकवार, जितेन्द्र, संतोष सिलावट, अमित अहिरवार, श्याम ठाकुर, अविनाश चौधरी, शुभम मछन्दर, देवेन्द्र साहू, अंशुल साहू, कौशल सिंह, प्रभांशु, सुशील रैकवार, दीपेश विश्वकर्मा, सत्यम पटैल, मयंक रजक, राजेन्द्र बुन्देला, दीपक साहू, सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित रहे

Smart City Project- स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ  को हटाया जाये -शिवसेना
सागर वॉच/ 08 दिसम्बर 2021/ स्मार्ट सिटी परियोजना में बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार किये जाने के आरोपों  को लेकर शिवसैनिकों ने बुधवार को  सिविल लाईन काली चरण चौराहे से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा 

ज्ञापन में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकास के नाम पर ठेकेदारों व स्मार्ट सिटी अधिकारियों के बीच कथित बंदरबांट होने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. राहुल राजपूत को हटाने की मांग की। 

शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी के नेतृत्व में सौपे गए ज्ञापन में उल्लेखित है कि चार वर्षों से स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. के पद पर जमे राहुल राजपूत ने सागर झील के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार किया है। 

शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह ने कहा कि शहर में चल रहे गुणवत्ताविहीन कार्यों से जनता पीड़ित है। शिवसेना ने आश्चर्य जताया कि स्मार्ट सिटी के नाम पर आ रहे हजारों करोड़ रूपये का खर्च अधिकारियों की मनमानी से हो रहा है। वहीं शहर में विकास कार्य कही नजर नहीं आ रहे। 

शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा कि अधिकारियों व ठेकेदारों की सांठ गांठ से सागर स्मार्ट सिटी के नाम पर आए पैसों में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार चल रहा है वहीं खरीदी, व ठेका प्रथा में भारी भरकम कमीशनबाजी जगजाहिर है।  ज्ञापन में  कलेक्टर से तत्काल प्रभाव से स्मार्ट सिटी सी.ओ. राहुल राजपूत को हटाने की मांग की। 

शिवसेना जिला संगठन प्रमुख हेमराज आलू ने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि स्मार्ट सिटी बन जाने से शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा लेकिन शहर में राजघाट की क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों से लोग दूषित जल पीने को मजबूर हो रहे है। 

शिवसेना राज्य उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि सागर शहर में चल रहे व्यापक भ्रष्टाचार, बिगडती कानून व्यवस्था, मिलावटखोरी, मंहगाई को लेकर शिवसैनिक मुख्यमंत्री के सागर आगमन पर उनको काले झण्डे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

ज्ञापन सौपने वालों में गोल्डी चौहान, भूपेन्द्र ठाकुर, अनूप पटैरिय, अक्षय गौतम, गौरव बडकुल, अमन ठाकुर, शेखर तिवारी, पारस जैन, अतीश जैन, संजू चौधरी, शुभम वाजपेयी, अजय बुंदेला, शिवम संसिया, अंकित गंधर्व, दीपक साहू, आकाश गंधर्व, सौरभ, अज्जू चौधरी, गोलू, राहुल सेन, अमित अहिरवार हरि पटैल सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे।