Articles by "cyber Crime"
cyber Crime लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Cyber Crime Reporting Portal-साइबर अपराधों की शिकायतों के लिए ने पोर्टल शुरू

सागर वॉच/ 
गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर अपराधों से व्यापक तरीके से निपटने के लिए एक प्रभावी तंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी)” योजना को कार्यान्वित किया है। इसके अंतर्गत सभी प्रकार के साइबर अपराधों ,विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध साइबर अपराध की रिपोर्टिंग हेतु “राष्ट्रीय अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल‘‘ को लॉंच किया गया है। पोर्टल में दर्ज शिकायतें स्वचालित रूप से संबन्धित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र को ऑनलाइन अग्रेषित की जाती हैं।

  
देश में दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ती ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की त्वरित रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय द्वारा शिकायत दर्ज करने के लिए राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 1930 शुरू किया गया है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देष दिए हैं कि “राष्ट्रीय अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 1930, टिवटर अकाउंट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम के संबंध में क्षेत्रीय लोगों में तथा नगर पालिका और पंचायत क्षेत्रों में स्कूल/कॉलेज के विध्यार्थियों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार एवं उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु सकारात्मक कदम उठाए जाने की जरूरत  है।