सागर 06 जुलाई 2023/ जिले के रहली तहसील में सिद्ध तीर्थ स्थल टिकीटोरिया में देवी माँ के दर्शन हेतु वृद्ध, विकलांग, बच्चों, गर्भवती महिलाओं सहित आमजन की सुविधा के लिए लंबी प्रक्रिया के बाद आधुनिक रोप-वे के निर्माण हेतु भारत सरकार से अनुमति प्राप्त कर ली गई है।
मप्र के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि इसका भारत सरकार द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो जाएगा। इसके साथ ही रहली क्षेत्र के ही सिद्ध क्षेत्र रानगिर व बूढी रानगिर में विश्व स्तरीय झूला पुल के निर्माण कार्य की प्रक्रिया भी प्रगति पर है।
इससे देवी माँ के दर्शन हेतु श्रद्धालुजन को क्षेत्र के दोनों ही तीर्थ स्थल पर सुगमता से माता के दर्शन प्राप्त हो सकेंगे। साथ ही दोनों सिद्ध क्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होंगे।