#sagar#pehalgam #pensioners #dearingAllownes
Sagar Watch news/ प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला इकाई सागर की मासिक बैठक पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में प्रांतीय महामंत्री एवं अध्यक्ष हरिओम पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन संभागीय अध्यक्ष ब्रजबिहारी उपाध्याय ने किया। बैठक में पेंशनरों की लंबित समस्याओं, विशेषकर मंहगाई राहत को लेकर राज्य शासन के निर्णय को मनमाना व विधिविरुद्ध बताते हुए विरोध जताया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इसी माह सागर तालाब में जल सत्याग्रह कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते की किश्तें देय तिथि से एरियर्स सहित देने का निर्णय लिया है, जबकि पेंशनर्स को खंडित तिथि से मात्र 3% राहत दी गई है। इसका सभी पेंशनरों ने विरोध किया।
बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल पेन्शनर एसोसिएशन की ओर से भी कार्यकारी अध्यक्ष अरबिंद जैन, सचिव रामखिलावन श्रीवास्तव, जी.एस. राजपूत, मीडिया प्रभारी/ प्रवक्ता सुदामा प्रसाद रैकवार, रघुनंदन तिवारी, अरविंद चौबे, बी.डी. साहू, बलराम शाडिल्य ने भी संबोधित कर कार्यक्रम को हर संभव सहयोग करने की घोषणा की है।
बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे। संगठन ने आगामी समय में आंदोलनात्मक कार्यक्रम तेज करने की घोषणा की है। बैठक में शिवराज सिंह ठाकुर, राजेश दुबे, आर.एन. शुक्ला, अशोक चौहान, भरत सिंह ठाकुर, श्रीमती सकुन सोनी, एन.के. शिवात्री सहित बडी संख्या में पेन्शनर्स उपस्थित हुए।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours