#sagar #neet #2025 #enteranceExam

Sagar Watch News


UPDATE-04 May 2025

कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा निरीक्षण दल तैयार किए गए थे जो की लगातार सभी पांच परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करते रहे इसके लिए कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था जो की लगातार परीक्षा की मॉनिटरिंग करती रही हैं।

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक के प्राचार्य श्री मनीष गुप्ता ने बताया कि आज नीट परीक्षा में 2665 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था जिस मैसेज 2596 परीक्षार्थी उपस्थित हुए कुल 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। श्री गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में 14 केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 में 7 उत्कृष्ट विद्यालय में 15 , कन्या महाविद्यालय में 18 एवं आर्मी पब्लिक स्कूल में 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


Sagar Watch News/ जिला प्रशासन ने 4 मई को आयोजित होने वाली नीट-2025 (NEET-2025) परीक्षा को पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए हैं। संयुक्त कलेक्टर   आरती यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 

इस वर्ष परीक्षा में 2665 से अधिक छात्र शामिल होंगे और यह परीक्षा सागर के 5 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में 

  • शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नगर निगम के सामने ,
  • पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, 
  • पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3, 
  • आर्मी पब्लिक स्कूल मकरोनिया रोड सागर , 
  • कन्या महाविद्यालय बस स्टैंड के सामने शामिल है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी के नेतृत्व में सभी केंद्रों पर चिकित्सक और पैरामेडिकल टीम तैनात की गई है। 108 एम्बुलेंस को भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है।

कलेक्टर ने परीक्षार्थियों से समय पर केंद्र पर पहुंचने, एडमिट कार्ड, वैध  पहचान-पत्र  और पारदर्शी पानी की बोतल लाने की अपील की। केंद्रों पर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और प्रतिबंधित वस्तुएं लाना वर्जित रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर तलाशी और बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी।

अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र में केंद्र पर रिपोर्टिंग/प्रवेश समय के अनुसार केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य, किसी भी अभ्यर्थी को गेट बंद होने के समय के बाद केंद्र में प्रवेश और परीक्षा समाप्त होने से पहले परीक्षा कक्ष/हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी,  एडमिट कार्ड, वैध आईडी प्रूफ और उचित जांच के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उम्मीदवारों को परीक्षा में अपने साथ केवल पारदर्शी पानी की बोतल, आवेदन पत्र पर अपलोड की गई तस्वीर के समान अतिरिक्त फोटो, प्रवेश पत्र के साथ स्व-घोषणा (अंडरटेकिंग) जिसमें निर्दिष्ट स्थान पर पोस्टकार्ड आकार की तस्वीर लगी हो।

NTA वेबसाइट से डाउनलोड की गई (A4 आकार के कागज पर स्पष्ट प्रिंटआउट) विधिवत भरी हुई केंद्र पर पहुंचने से पहले, उम्मीदवारों को सुपाठ्य हस्तलेखन में अंडरटेकिंग में आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा। 

उम्मीदवारों अपने आधार कार्ड की अपडेटेड कॉपी केंद्र पर लेकर आएं। दिव्यांग/दिव्यांग उम्मीदवारों को दिव्यांग/दिव्यांग श्रेणी के अंतर्गत छूट का दावा करने पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांग/दिव्यांग प्रमाणपत्र लाना होगा। परीक्षा के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा या तीन घंटे की अवधि, चाहे ऐसा उम्मीदवार (लिखने में शारीरिक रूप से अक्षम) लिखने वाले  की सुविधा का उपयोग करे या नहीं। 

कलेक्टर ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours