#sagar #farmer #procurement #minister

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
  राज्य सरकार ने 
किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है कि अब  सभी उपार्जन केन्द्रों पर आगामी 18 और 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद गेहूं की खरीदी का कार्य बिना रुके  जारी रहेगा। इसके लिए किसान स्लॉट बुक करा सकते हैं।

कलेक्टरों नजर रखें 

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री समस्त जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जिलों में उपार्जन केन्द्रों की निरंतर निगरानी  करें। उपार्जन कार्य से जुड़े कर्मचारियों, अधिकारियों और एजेंसियों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि किसानों को कतारों में लंबा इंतजार न करना पड़े, तुलाई, रख-रखाव, भुगतान और परिवहन की सभी व्यवस्थाएँ समय पर और पारदर्शिता से हों।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई

खाद्य मंत्री ने कहा कि  सरकार किसान हितैषी है। यह सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है कि किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसलिए अवकाश के दिन भी उपार्जन कार्य जारी रखा जाएगा। सभी संबंधित विभागों को आवश्यक संसाधनों और कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी भी उपार्जन केन्द्र से लापरवाही या अनियमितता की शिकायत प्राप्त होती है तो जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours