#sagar #newsinshort #millet #ironTablets

Sagar Watch News

Sagar Watch : News In Short

👉राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार, प्रधान जिला न्यायाधीश महेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में 10 मई 2025 को जिला एवं तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 

इस लोक अदालत में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के घरेलू, कृषि, गैर घरेलू (5 किलोवाट तक) तथा औद्योगिक उपभोक्ताओं (10 अश्वशक्ति तक) को विशेष छूट दी जाएगी।

प्री-लिटिगेशन स्तर पर 30% राशि पर तथा लिटिगेशन स्तर पर 20% राशि पर छूट मिलेगी। साथ ही, ब्याज की पूरी राशि पर 100% छूट प्रदान की जाएगी। पक्षकारों से अनुरोध है कि इस अवसर का लाभ उठाकर आपसी समझौते से अधिक से अधिक प्रकरणों का निपटारा करें और लोक अदालत को सफल बनाएं।

👉किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जिले में मिलेट्स मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय फूड फेस्टिवल सह कृषि मेला 2025 का आयोजन 28 एवं 29 अप्रैल को प्रातः 10 महाकवि पत्रकार सभागार मोतीनगर में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मिलेट्स फसल मुख्यतः ज्वार, बाजरा, कोदो, कुटकी, रांगी जैसी अन्य फसलें एवं उनसे बनने वाले उत्पाद का जीवन्त प्रदर्शन किया जावेगा। जिस हेतु मण्डला, बालाघाट (चावल मिलेट्स कोदो कुटकी, रागी, ज्वार, बाजरा, सरसों, अलसी), सिवनी (चावल मिलेट्स कोदो कुटकी, रागी, महुआ राब, देसी, मक्का, ज्वार) तथा जबलपुर (चावल मिलेट्स कोदो कुटकी, रागी, महुआ राब, देसी, मक्का, ज्वार) से स्व. सहायता समूहों एवं एफ.पी.ओ. के कृषकों की सहभागीता रहेगी। जिसमें बालाघाट से गढी एवं लालवरी के चिन्नौर उत्पादक किसान संगठनों द्वारा मिलेट्स उत्पाद के साथ ही चावल की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी लगेगी ।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के मुख्य आतिथ्य में मिलेट्स मिशन अंर्तगत जिला स्तरीय फूड फेस्टिवल सह कृषि मेला का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल की अध्यक्षता सागर सांसद  एवं दमोह सांसद  करेंगे । साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में  सागर जिले की आठों विधानसभाओं के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगें 

👉महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में 02 मई 2025 को "लाड़ली लक्ष्मी उत्सव" का आयोजन जिला, नगरीय निकाय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार, लाड़ली लक्ष्मी उत्सव प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, लाड़ली बालिकाएँ एवं उनके अभिभावक, लाड़ली क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्य बालिकाओं की विशेष उपस्थिति रहेगी।

👉ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को आयरन फोलिक एसिड गोलियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी ने जिला केंद्र स्रोत समन्वयक के साथ समन्वय कर पत्र जारी किया है। एविडेंस एक्शन इंडिया के हुसैन खान के सहयोग से यह सुनिश्चित किया गया कि सभी बच्चों को अवकाश में भी नियमित रूप से आयरन की गोलियां मिलती रहें। 

इसके लिए व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से निर्देश प्रसारित किए गए हैं। शिक्षकों और आशा कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे बच्चों को आयरन गोलियां नियमित रूप से खिलवाएं और रिपोर्टिंग करें। 

बच्चों के हीमोग्लोबिन स्तर को बनाए रखने और एनीमिया से बचाव के लिए प्रति मंगलवार स्वयं भी आयरन गोलियां खाने और बच्चों को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं।

👉युवाओ को रोजगार एंव स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए तकनीकी शिक्षा कौषल विकास एवं रोजगार विभाग तथा सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28 अप्रैल 2025 प्रातः 11 बजे से को शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान (आई.टी.आईद्ध सागर के परिसर में किया जा रहा है।

आयोजित युवा संगम कार्यक्रम में रोजगार मेला तथा अप्रेन्टिसषिप मेला के माध्यम से निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित आवेदको का साक्षात्कार लेकर चयन किया जावेगा। सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओ की जानकारी तथा ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।

आवेदको कों साक्षात्कार के लिये रोजगार कार्यालय का पंजीयन,संमग्र आई डी, दो पासपोर्ट साइज के फोटो, शैक्षणिक योग्यता संबंधी (अंकसूची) प्रमाण पत्र अपने साथ आवष्यक रूप से लाये। कंपनीयों के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से विभिन्न पदों के लिये चयन किया जायेगा ।

👉प्रदेश में राशन प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवायसी अनिवार्य कर दी गई है। खाद्य मंत्री  ने बताया कि 9 से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाकर ई-केवायसी पूर्ण कराई जाएगी। 30 अप्रैल तक प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर मई से राशन वितरण में परेशानी हो सकती है। 
लाभार्थियों की सुविधा हेतु "मेरा ई-केवायसी" मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जिससे घर बैठे आधार नंबर और ओटीपी के माध्यम से ई-केवायसी की जा सकती है। गांव और वार्ड स्तर पर ई-केवायसी शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं, जहाँ पीओएस मशीन द्वारा अंगूठा लगाकर प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है।

बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष टीम घर-घर जाकर सेवा प्रदान कर रही है। मंत्री ने सभी लाभार्थियों से समय पर ई-केवायसी कराने की अपील की है ताकि राशन वितरण में कोई बाधा न आए।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours