#sagar #newsinshort #milletfair
👉सागर शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी निदेशक राजकुमार खत्री के निर्देश पर सड़कों का चौड़ीकरण और ट्रैफिक नियंत्रण कार्य किया जा रहा है। डिग्री कॉलेज रोड का चौड़ीकरण पूरा होने के बाद भी बस ऑपरेटरों द्वारा अवैध बस पार्किंग की जा रही थी।
स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के कैमरों से निगरानी कर तीन बसों पर चालानी कार्यवाही की गई। नगर निगम आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में ही लगाएं ताकि यातायात बाधित न हो।
👉जिले में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा जारी निर्देशों में से एक अहम् ताकीद आयुष्मान कार्ड से अस्पताल में होने वाले इलाज की रसीद अनिवार्यतः मरीज को देने के समबन्ध में है।
उन्होंने कहा कि, जिले के सभी आयुष्मान संबद्ध अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज में पूरी पारदर्शिता रखें। इस संबंध में सीएमएचओ आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। ऐसे अस्पताल जो नियमानुसार कार्य नहीं कर रहे उनपर कार्रवाई भी करें। सभी आयुष्मान संबद्ध अस्पताल नोटिस बोर्ड पर आवश्यक जानकारी चस्पा करें एवं मरीज़/परिजन को इलाज संबंधी रसीद आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं।
गुटका थूकने पर जुर्माना
👉27 अप्रैल 2025 को लाखा बंजारा झील किनारे पान गुटखा थूकते युवक सत्यम राजपूत को एक जागरूक नागरिक ने टोका। युवक के हठधर्मी व्यवहार का वीडियो निगम प्रशासन को भेजा गया। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने तत्काल एक हजार रुपये का जुर्माना लगाने और पुलिस कार्यवाही के निर्देश दिए। आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता में भागीदार बनें और कैमरों से बाहर के क्षेत्रों में निगरानी में सहयोग करें।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours