#sagar #dm #waqfBill
Sagar Watch News/ लोकसभा में पारित वक़्फ संशोधन विधेयक-2025 को देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इस विधेयक के माध्यम से देशभर की वक़्फ संपत्तियों का पारदर्शी और कुशल प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे मुस्लिम समाज के पिछड़े, गरीब, और पसमांदा वर्गों की स्थिति में सुधार होगा।
पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल मुस्लिम समाज के गरीब तबकों, महिलाओं तथा विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देगी।
विधेयक का उद्देश्य दान की गई संपत्तियों का सही उपयोग, प्रौद्योगिकी आधारित प्रबंधन, कानूनी स्वामित्व सत्यापन और प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित करना है ताकि वक़्फ संपत्तियों का विकास एवं संरक्षण हो सके और इनके माध्यम से समाज के हितधारकों को लाभ पहुंचाया जा सके।
परियोजना से 80 हजार हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल और अन्य अधिकारियों के साथ उल्दन बांध परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित गांवों में पुनः सर्वेक्षण कराने और तीन-तीन दिन के शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए, जिसमें बैंकर्स और राजस्व अधिकारी उपस्थित रहें।
निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने ग्रामवासियों के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि ग्राम पनारी में विस्थापितों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं से युक्त कॉलोनी तैयार की जा रही है। जल संसाधन विभाग के अनुसार, इस परियोजना से 28 ग्रामों की 80,000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और यह 2026 तक पूर्ण होगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours