#sagar #eow #Socities

 

Sagar Watch News

Sagar Watch News / धान उपार्जन में हुई हेरफेर को लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने सागर और पन्ना जिले की एक -एक सहकारी समितियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है

इसके पूर्व सागर जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति छिरारी एवं जिला पन्ना की शाहनगर व बिसानी सहकारी समितियां पर धान अपार्जन में गड़ा बढ़िया जांच में आने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। 

EOW की जांच के अनुसार पन्ना जिले की द्रौपदी स्व सहायता समूह इटवा खास समिति ने 488 क्विंटल धान की हेराफेरी कर शासन को ₹11,23,826 की आर्थिक क्षति पहुँचाई। इस मामले में उपार्जन केंद्र प्रभारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

वहीं, सागर जिले की डोभी में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ने 336 क्विंटल धान में गड़बड़ी कर ₹7,72,984 का अवैध लाभ प्राप्त किया। इसमें समिति प्रबंधक, डेटा एंट्री ऑपरेटर व उपार्जन केंद्र प्रभारी एवं अन्य पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours