#sagar #hanuman #homeopathy

Sagar Watch News

👉गुरुवार को श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर उत्सव समिति तीनबत्ती द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कांची होटल, सिविल लाइंस में किया गया। इस बैठक में 12 अप्रैल 2025, शनिवार को आयोजित होने वाले हनुमान प्रकटोत्सव की तैयारियों की जानकारी दी गई। 
 समिति के प्रतिनिधि ने बताया कि  यह समिति का पहला आयोजन वर्ष है।

प्रमुख कार्यक्रम:

  1. हनुमान जी की प्रतिमा का अभिषेक और सुंदर श्रृंगार।

  2. भजन गायकों द्वारा भजन प्रस्तुति।

  3. 101 पंडितों द्वारा सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ।

  4. पालकी यात्रा तीनबत्ती से चकराघाट तक।

  5. भव्य चल समारोह जिसमें हाथी, घोड़े, ऊंट शामिल होंगे।

  6. देवी-देवताओं और भारत के महापुरुषों की सजीव झांकियां।

  7. देशभर के कलाकारों द्वारा नृत्य, संगीत और अखाड़े की प्रस्तुति।

समिति में अध्यक्ष श्रीकांत छोटू सिलाकारी, कार्यकारी अध्यक दिनेश वर्मा कोरेगांव, संतोष दुबे सचिव- सिंटू कटारे, प्रचार मंत्री- नितिन पचौरी गोलू, कोषाध्यक्ष- कमलेश अग्रवाल, नरेन्द्र सैनी
संरक्षक मंडल में - प्रदीप गुप्ता पप्पू, 'अमित दुबे रामजी,
सुरेन्द्र चौबे, रामगोपाल यादव (लल्ला), अनूप सैनी, निक्की यादव, राकेश जैन, चंदू गलैया, अंकुर यादव ,मोहित सोनी (फुलकी), नवीन सेन, तरुण सराफ सोनू दुबे, संतोष सेन दादा, सोनू चौहान, विपिन सैनी, लकी पंडा, अन्नू घोषी,ललित बाजपेयी, अमन नामदेव
रवि जैन (खिलोगा), गोलू सोनी,मोहित सोनी, घनश्याम रैकवार,राजू रैकवार, राजुल घोषी,अजय घोषी,आदित्य सिलाकारी एवं समस्त पदाधिकारी

होम्योपैथी के वैज्ञानिक आधार


Sagar Watch News

👉10 अप्रैल 2025, गुरुवार को होम्यो सेंटर, सागर में होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉ. हैनिमेन की 270वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शहर के प्रमुख डॉक्टरों, छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।  इसका उद्देश्य होम्योपैथी के वैज्ञानिक आधार, समाज में उपयोगिता और डॉ. हैनिमेन के योगदान को स्मरण करना था।

मुख्य वक्ताओं के विचार:

  • डॉ. राजेश जैन ने कहा कि होम्योपैथी केवल वैकल्पिक नहीं, बल्कि रोग की जड़ पर असर करने वाली पूर्ण चिकित्सा पद्धति है।

  • डॉ. रिचा शर्मा ने इसे सुरक्षित, दुष्प्रभाव रहित और सभी उम्र के लिए उपयुक्त बताया, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को सक्रिय करती है।

  • डॉ. राजेश सैनी ने कहा कि होम्योपैथी जटिल रोगों में भी प्रभावी है, जैसे माइग्रेन, एलर्जी, मानसिक विकार आदि।

कार्यक्रम में होम्योपैथिक पुस्तकों, केस स्टडीज़ और पोस्टरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

Sagar WAtch News

आयुष विभाग ने मनाया विश्व होम्योपैथिक दिवस

👉डॉ. सेमुअल हेनीमेन के 270 वे जन्म दिवस पर आज 10 अप्रैल 2025 को विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में आयुष विभाग सागर की सभी संस्थाओं में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले की सभी होम्योपैथिक औषधालयों में निःशुल्क मेगा आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ जनप्रति निधियों द्वारा डॉ. सेमुअल हेनीमेन एवं भगवान धन्वतरी जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला आयुष अधिकारी सागर म.प्र. डॉ. जोगेन्द्र सिंह ठाकुर ने जानकारी दी  

उन्होंने बताया कि शासकीय होम्यो पैथिक औषाधालय सागर 243, बरौदा 123, देवरी 140 बीना 208, रजाखेड़ी 171, पडरिया 181 परसोरिया 308 एवं खेजरामाफी 110 कुल 1484 रोगियों ने निः शुल्क आयुष चिकित्सा तथा परामर्श एवं औषधी वितरण का लाभ लिया। 

शिविर में जन मानास को होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी पम्पलेट एवं प्रचार-प्रसार कर दी गयी। शिविर में बी.पी. शुगर, होमोग्लोबीन की जाँच की गइ। शिविर में मुख्यताः वात रोग, उच्च रक्तचाप, स्त्री रोग, चर्मरोग, श्वास, मधुमेह उदर रोग कास, प्रतिश्याय रक्ताल्पता, बालरोग की चिकित्सा के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्व का वितरण की गई। शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाये प्रदान की।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours