#sagar #avantibaivlodhivishvavidyalay

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
मप्र में सागर स्थित  रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय    (Rani Avanti Bai State University Sagar) की स्नातक प्रथम वर्ष की पहली वार्षिक परीक्षाएँ 25 अप्रैल से शुरु हो रहीं हैं  तथा 11 जून को समाप्त होंगी। इन इम्तिहानों में दो जिलों के 40  से ज्यादा शासकीय व निजी महाविद्यालयों के करीब बड़ी तादाद में विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। 

रानी अवंती बाई महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ मिथलेश चौबे ने मीडिया को बताया की इन  परीक्षाओं में सागर व दमोह जिले के 27 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 42 शासकीय, अनुदान प्राप्त तथा अशासकीय महाविद्यालयों के लगभग सोलह हजार नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया की प्रातः पाली की परीक्षाएँ सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य आयोजित होंगी। इस पालि में बी.एस.सी., बी.एच.एस.सी., बी.कॉम., बी.बीए., बी.सी.ए., बी.लिब. तथा बी.कॉम. रिटेल मैनेजमेण्ट पाठ्यक्रम की परीक्षाएँ होना है। दोपहर 2 से शाम 5 बजे की पाली में बी.ए. की परीक्षाएँ आयोजित की जा रही हैं। 

इसी सिलसिले में कुलगुरु प्रो. विनोद कुमार मिश्रा  ने बताया कि पारदर्शिता व गोपनीयता के प्रति प्रतिबद्धता के निर्देश परीक्षा संचालन टीम को दिए है। साथ ही परीक्षा केन्द्रों व विद्यार्थियों की सुविधाओं का ध्यान रखने का प्रबल आग्रह किया है।

कुलसचिव प्रो. शक्ति जैन ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष वार्षिक परीक्षाओं की समय सारिणी परीक्षा तिथि से 15 दिन पूर्व घोषित कर दी गई है जिसे समस्त महाविद्यालयों को इस निर्देश के साथ भेजा गया है कि सूचना पटल पर चस्पा करें तथा विद्यार्थियों के सोशल मीडिया ग्रुप में साझा करें। विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर भी समय सारणी अपलोड है विद्यार्थी वहाँ भी देख सकते हैं।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि समस्त परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा सामग्री, मुख्य, पूरक व प्रायोगिक उत्तर पुस्तिकाएँ भेजी जा चुकी हैं साथ ही परीक्षा केन्द्र तथा संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक भी परीक्षा तैयारियों के संबंध में 15 अप्रैल को आयोजित की गई। 

परीक्षा केन्द्रों का उड़नदस्ता करेंगे औचक निरीक्षण 

विश्वविद्यालय द्वारा इसके पूर्व सेमेस्टर परीक्षाएँ आयोजित की गई थी जिनमें दो जिलों के 17 परीक्षा केन्द्रों पर 28 महाविद्यालयों के लगभग दस हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रदेश के तीनों नवीन स्थापित राजकीय विश्वविद्यालयों में से सागर के राजकीय विश्वविद्यालय ने सर्वप्रथम परीक्षाएँ सम्पन्न कराई। वार्षिक परीक्षाओं के लिए दोनों जिलों के पृथक उड़न दस्ता दल सहित एक केन्द्रीय उड़न दस्ता दल का गठन किया जा रहा है। 

सम्बद्ध महाविद्यालयों के कामकाज पर रहेगी कड़ी नजर 

कुलगुरु प्रो मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही पबंधन से चर्चा भी हो रही है।  इससे विश्वविद्यालय से कालेज की अपेक्षाओं का पता चल रहा है। वहीं इनकी समस्याओं को हल करने के प्रयास भी किए जा रहे है। शासकीय कालेज के प्राचार्यों की बैठक कर उनसे चर्चा की गई है। निजी कालेजों से जल्दी चर्चा होगी। ताकि विश्वविद्यालय अपना दायित्व बेहतर ढंग से निभा सके।

दौ सौ एकड़ बन रहा है विश्वविद्यालय 

प्रो विनोद मिश्रा ने बताया कि अभी प्रारंभिक अवस्था में विश्वविद्यालय है। इसकी पूर्णरूप लेने में समय लगेगा। विश्वविद्यालय के लिए 200 एकड़ जमीन रजौउआ  में मिली है। इसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री डा मोहन यादव करेंगे। जनप्रतिनिधियों और शासन के लिए इस संबंध में पत्र लिखा है और चर्चा भी की है। 

पांच साल में करीब ढाई सौ पद भरे जायेंगे 

उन्होंने बताया कि अभी प्रतिनियुक्तियों के जरिए विश्वविद्यालय का संचालन हो रहा है। करीब 235 पद स्वीकृत किए गए है। इनको पांच साल में भरा जायेगा। जल्दी ही सरकार से अनुमति मिलने पर 102 पदों की पहले चरण में भर्ती की जाएगी । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए 24 घंटे उनके दरवाजे खुले है। इनसे संवाद के लिए अपना मोबाइल फोन नंबर भी दिया है। 

अधिकतर रोजगार मूलक पाठ्यक्रम होंगे शुरू 

कुलसचिव शक्ति जेन ने बताया कि आगामी सत्र से रोजगार मूलक पाठ्यक्रम जैसे  होटल प्रबंधन , विधि  और  पर्यटन आदि पाठ्यक्रम  शुरू किए जा रहे है। सागर ऐसा नया  विश्वविद्यालय बना है जो सरकार के अकादमिक कैलेंडर के अनुसार कार्य समय पर कर रहा है। 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours