#sagar #foodsupplies #ministry

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने यह निर्देश 
निगम की संचालक मण्डल की बैठक में कहा कि निगम में रिक्त पदों की भर्ती जल्द करें। इस काम में आउटसोर्स में विशेषज्ञ व्यक्तियों को ही नियुक्त करें। उन्होंने निर्देश दिये कि निगम के लंबित लेखा संबंधी कार्य पूरे कराने के लिये संविदा में लेखापालों की नियुक्ति करें। 

मंत्री ने मध्यप्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की संगठनात्मक में सुधार के लिये प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिया और कहा कि इसके लिये सलाहकारों की सेवाएँ भी ली जा सकती हैं। 

उन्होंने कहा कि उपार्जन कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये अधिकारी उपार्जन केन्द्रों का सतत् निरीक्षण करें। मंत्री ने कहा कि वे स्वयं भी उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।

बैठक में उपार्जन कार्य में लगे कर्मचारियों को वर्ष 2024-25 की प्रोत्साहन राशि के रूप में एक माह का वेतन देने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2017-18 और वर्ष 2018-19 की लंबित प्रोत्साहन राशि के संबंध में भी चर्चा हुई। 

वरिष्ठ सहायकों के वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि का निर्णय लिया गया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा ‍कि संचालक मण्डल की बैठक में लिये गये निर्णयों का क्रियान्वयन समय-सीमा में करें। 

अपर मुख्य सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण  रश्मि अरूण शमी ने निगम द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैठक में आयुक्त खाद्य  कर्मवीर शर्मा, प्रबंध निदेशक मध्यप्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम अनुराग वर्मा सहित संचालक मण्डल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours