#sagar #jobfair #yuvasangam #TBFree

Sagar Watch News

युवा संगम में शामिल आधे से अधिक युवाओं को मिला रोजगार 

👉प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, मकरोनिया बुजुर्ग, सागर में वृहद युवा संगम कार्यक्रम के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 1442 अभ्यर्थियों का पंजीयन हुआ, जिनमें से 872 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।

मुख्य कंपनियाँ: टाटा मोटर्स, वर्धमान यार्न, एमआरएफ टायर, सांची दुग्ध संघ आदि।इस अवसर पर  श्याम तिवारी, धर्मेंद्र सिंह राठौर, चेयरमैन मकरोनिया कॉलेज सागर द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत व्यवसाय हेतु 10-17 लाख तक की लोन राशि स्वीकृत की गई। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में 975 आवेदन हुए, जिसमें से 27 का चयन किया गया।

विभिन्न विभागों ने भी योजनाओं की जानकारी हेतु स्टॉल लगाए। रोजगार और रजिस्ट्रेशन के लिए जिला रोजगार कार्यालय या आईटीआई सागर से संपर्क किया जा सकता है।

Sagar Watch News

बुंदेलखंड की पांच दर्जन से ज्यादा पंचायतें हुईं टीबी मुक्त 

👉24 मार्च 2025 को विश्व क्षय दिवस के अवसर पर सागर जिले की 69 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया। इन पंचायतों को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रमाणित कर प्रशस्ति पत्र व गांधी जी की प्रतिमा भेंट की गई।

मुख्य अतिथि डॉ. ज्योति चौहान और विशिष्ट अतिथि डॉ. ममता तिमोरी ने सीएचओ व आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। साथ ही, 10 टीबी रोगियों को निक्षय मित्र योजना के तहत पोषण सामग्री प्रदान की गई।

जिला क्षय अधिकारी डॉ. एम.ए. कुरैशी ने बताया कि पिछले वर्ष केवल 9 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त थीं, जबकि इस वर्ष यह संख्या 69 हो गई। कार्यक्रम में समुदाय स्तर पर टीबी उन्मूलन के प्रयासों को बढ़ाने का आह्वान किया गया।


Sagar Watch News

श्रीमद् भागवत् कथा का श्रवण लाभ लिया महापौर ने 

👉महापौर संगीता तिवारी ने गोपालगंज वार्ड में श्री सांई कृपा फारेस्ट रेस्ट हाउस के पास 21 मार्च से 27 मार्च तक सैनी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत् कथा में पहुॅचकर कथा श्रवण कर धर्मलाभ लिया। 

इस अवसर पर वृन्दावन वार्ड की पार्षद संगीता जैन एवं आयोजक परिवार के सदस्य इंजीनियर रमेश  सैनी, डॉ.तुलसीराम सैनी, दिनेश सैनी, राजेश सैनी, डॉ.एन.के.सैनी, गुलाब सैनी, प्रेमलता सैनी, गुंजन, प्रशांत, सूर्यांश, मुकुल सैनी सहित बडी संख्या में श्रध्दालुगण उपस्थित थे।

  

Sagar Watch News

वाहन रैली में दिखा जोश 

👉मां कर्मा देवी जयंती के उपलक्ष्य में  24  मार्च  सोमवार को विशाल  वाहन रैली निकाली गई,  महापौर पति  डॉ सुशील तिवारी एवं पूर्व विधायक  पारुल साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

विशाल वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई मकरोनिया चौराहे पर पहुंची वहां साहू समाज द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात वापस सिविल लाइन,पीली कोठी, बस स्टैंड होती हुई साहू समाज मंदिर बड़ा बाजार में समाप्त हुई ।

वाहन रैली ट्रस्ट संरक्षक  गिरधारी लाल,   हुलासी राम ,   महेश साहू,   कमलेश साहू  एवं ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष बालाजी द्वारा संचालित की गई जिसमें  ट्रस्ट  सचिव शैलेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के नागरिकों  की उपस्थिति रही। 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours