#sagar #nagarnigam #swachchhmission

Sagar Watch news

Sagar Watch News/
नगर निगम द्वारा  स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के प्रभावी क्रियान्वयन और सागर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने के लिए शहर का निरीक्षण जारी है। इसी सिलसिले में बुधवार को सुबह सिविल लाइन, रामपुरा वार्ड, विजय टाकीज तिराहा, मोतीनगर चौराहा समेत कई इलाकों का जायजा लिया और स्वच्छता में लापरवाही करने वालों पर चालानी कार्रवाई की। 

नगर निगम जनसंपर्क अधिकारी रजनीश पाण्डेय द्वारा अधिकृत जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन में करीब आधा दर्जन दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गयी। इनमें  ₹10,000, अभय चाट, अग्रवाल होटल और सिरवानी फ्रूट पर ₹5,000-₹5,000,होटल संचालक पर ₹5,000 और जैन चाय संचालक पर ₹500 का जुर्माना लगाया गया, कुल ₹30,500 की चालानी कार्रवाई हुई।

नगर निगम आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। वर्षों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी कुछ लोग लापरवाही कर रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे लोगों पर लगातार चालानी कार्रवाई जारी रखी जाए

सिंगल-यूज प्लास्टिक पर सख्ती

आयुक्त ने सिंगल-यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर जोर देते हुए बताया कि सरकार ने इसे पूरी तरह बैन कर दिया है। दुकानदारों और नागरिकों को प्लास्टिक का उपयोग न करने की चेतावनी दी गई, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने सुझाव दिया कि बाजार में खरीदारी के लिए कपड़े का थैला इस्तेमाल करें और डिस्पोजेबल सामग्री से बचें

Sagar Watch News

रामपुरा वार्ड की जागरूकता सराहनीय

निरीक्षण के दौरान रामपुरा वार्ड के निवासियों की जागरूकता की सराहना की गई। स्थानीय लोगों ने अपने निजी CCTV कैमरों से कचरा फेंकने वालों की निगरानी शुरू कर दी है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भी सीसीटीवी फुटेज से कचरा फेंकने वालों की पहचान कर उन पर चालान किया जा रहा है। इससे लोग सतर्क हो गए हैं और अब सभी कचरा वाहनों में गीला-सूखा कचरा अलग-अलग डाल रहे हैं

नगर निगम ने नागरिकों से सफाई व्यवस्था में सक्रिय भागीदारी निभाने और शहर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की है।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours