#sagar #newsinshort #samvidhanchouk

Sagar Watch News

👉नगर निगम द्वारा अम्बेडकर वार्ड में निर्मित संविधान चौक का लोकार्पण नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा किया गया। 

मंत्री विजयवर्गीय ने संविधान चौक को मध्यप्रदेश का पहला ऐसा चौक बताते हुए सागर नगर निगम की सराहना की और इंदौर में भी इसी तरह का चौक बनाने की घोषणा की। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के स्मारकों के निर्माण और धारा 370 हटाने के कार्यों का उल्लेख किया।

इस अवसर पर उन्होने विधायक शैलेन्द्र जैन की मांग पर सागर में ई-वाचनालय के लिए 50 लाख रुपए की स्वीकृति सहित अन्य विकास योजनाओं की भी घोषणा की। नगर निगम ने बाबा साहब के विचारों को प्रदर्शित करने का प्रयास किया है। समारोह में शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं को लेकर भी कई मांगें रखी गईं।

इस अवसर पर नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर संगीता सुषील तिवारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.पी. गुप्ता निलंबित

👉संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने छतरपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. गुप्ता को भंडार क्रय नियमों के उल्लंघन और आउटसोर्स कर्मचारियों की अवैधानिक भर्ती के आरोप में निलंबित कर दिया।

डॉ. गुप्ता ने सेडनेप की आड़ में वर्ल्ड क्लास सर्विसेज, इंदौर से मिलीभगत कर नियमों के विपरीत अनुशंसा दी और बिना अनुमोदन के अधिकारियों को प्रभार सौंपा। आयुष्मान योजना (70+ वंदना योजना) में भी लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न होने पर कलेक्टर छतरपुर ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा

उन्होंने सी.एम. हेल्पलाइन पर गलत जानकारी देकर शिकायतों का स्पेशल क्लोजर प्रस्तावित किया। जबाव संतोषजनक न मिलने पर उनके निलंबन की कार्रवाई की गई

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours