#sagar #newsinshort #karmyogi

सागर वॉच|ख़बरें संक्षेप में|News In Short
Sagar Watch News

ऐसे बने कर्मयोगी -बताया  एक दिवसीय कार्यशाला में 

👉रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर में कर्मयोगी बनो विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला प्रदेश के कुलगुरुओं और कुलसचिवों के राजभवन में होने वाले सेमिनार से पूर्व आयोजित की गई थी, जिसमें शैक्षणिक सदस्यों में कर्मयोगी बनने की भावना विकसित करने पर जोर दिया गया।

कुलगुरु प्रो. विनोद कुमार मिश्रा ने सकारात्मक सोच और समस्या-समाधान पर चर्चा करने को मंथन बताया। डॉ. आनंद तिवारी ने कर्मयोगी बनने और मानव जन्म पर प्रकाश डाला। प्रो. रेणुबाला शर्मा ने बिना फल की इच्छा के कर्म करने को कर्मयोगी का लक्षण बताया। वित्ताधिकारी अभयराज शर्मा ने महान कर्मयोगियों से प्रेरणा लेने की बात कही।

संयोजक डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल विकास और नवाचार को महत्वपूर्ण बताया, जबकि डॉ. ब्रजेश रिछारिया ने अर्जुन और कृष्ण के प्रतीकों द्वारा कर्म की व्याख्या की।

होली पर अमन चैन बनाये रखने की जिम्मेदारी इनकी..

👉होलिका दहन, धुरेड़ी और रंगपंचमी के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी तय की गई है। कलेक्टर के आदेशानुसार, विभिन्न थाना क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।

  • कोतवाली थाना क्षेत्र में तहसीलदार प्रवीण पाटीदार, 
  • केंट व मकरोनिया थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार रितु राय, 
  • मोतीनगर में नायब तहसीलदार बहादुर सिंह, और 
  • सिविल लाइन व गोपालगंज में अधीक्षक भू-अभिलेख देवीप्रसाद चक्रवर्ती 

को जिम्मेदारी दी गई है।

नगर दंडाधिकारी जूही गर्ग संपूर्ण कानून व्यवस्था की प्रभारी होंगी, जबकि नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप को सागर नगर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

बैंक प्रबंधकों को कलेक्टर की ताकीद 

👉कलेक्टर ने जिले में बैंक शाखाओं के सामने अनधिकृत वाहन पार्किंग पर रोक लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। सभी बैंक समन्वयकों और शाखा प्रबंधकों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि उनकी शाखा के मुख्य द्वार के सामने कोई वाहन खड़ा न हो।

बैंककर्मियों और ग्राहकों को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें। बेतरतीब पार्किंग से आवागमन बाधित हो रहा है, विशेष रूप से वृद्धजनों और दिव्यांगों को असुविधा हो रही है।

सभी शाखाओं को नो पार्किंग संकेतक लगाने और सुरक्षा गार्ड को अनधिकृत पार्किंग रोकने के निर्देश दिए गए हैं। बार-बार उल्लंघन की स्थिति में स्थानीय प्रशासन को सूचित करने का आदेश दिया गया है। किसी भी शाखा द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित शाखा प्रबंधक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours