#sagar #nagarnigam #hawker
वैसे तो पूरे शहर में ऐसे कोई फूटपाथ नहीं बचा होगा जहां फेरी वालों की मौजूदगी से बचा हो । शहर की सड़कें भी इनके जोश के आगे सिकुडती जा रहीं हैं। शहर में पहले से ही मौजूद फेरीवालों को कायदे में लाने में निगम कुछ कारगर कदम अब तक उठा नहीं पाया है अब और नए क्षेत्र इनके लिए चिन्हित कर वह शहर की यातायात व्यवस्था व् निगम की कमई में क्या क्रांति लाने वाला है ये देखना काफी उत्सुकता का विषय रहेगा।
Sagar Watch News/ महापौर संगीता तिवारी की अध्यक्षता में नगर निगम की बैठक हुई, जिसमें नगर विकास और वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा की गई।
महत्वपूर्ण निर्णय:
- जलकर छूट: 1 से 30 अप्रैल 2025 तक पूरे साल का जलकर अग्रिम जमा करने पर एक माह की छूट मिलेगी।
- आवारा कुत्तों का प्रबंधन: बधियाकरण और टीकाकरण के लिए पुनः निविदा आमंत्रित की जाएगी।
- राजघाट बांध मोटर सुधार: 100 HP मोटर की मरम्मत के लिए निविदा स्वीकृत की गई।
- हॉकर्स ज़ोन: 48 वार्डों में हॉकर्स ज़ोन बनाने पर चर्चा हुई, जहां जगह चिन्हित नहीं हुई, वहां जल्द कार्रवाई होगी।
- मकरोनिया जलप्रदाय: 3.87 करोड़ रुपये चुंगी क्षतिपूर्ति से काटने हेतु शासन को पत्र भेजा जाएगा।
- एक देश एक चुनाव : सर्वसम्मति से संकल्प पारित कर राष्ट्रपति को भेजने का निर्णय लिया गया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours