#sagar #BookFair #collector

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में क्रय किए जाने वाली पुस्तकें, स्टेशनरी, गणवेश इत्यादि उचित मूल्य पर सुलभ कराये जाने हेतु पुस्तक मेले का आयोजन 29 से  31 मार्च तक स्वीडिश मिशन स्कूल में किया जा रहा है।

अभिभावक, विद्यार्थी अधिक से अधिक पुस्तक मेला का लाभ लें

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने अपील की कि अभिभावक, विद्यार्थी अधिक से अधिक पुस्तक मेला का लाभ लें तथा मेले से अपनी आवश्यकता अनुसार सामग्री का क्रय करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 , 1 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। 

स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र. निजी विद्यालय फीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनियम अधिनियम 2017 एवं म.प्र. निजी विद्यालय फीस तथा संबंधित विनियमन 2020 प्रभावशील है, उक्त नियम में प्रावधान है कि निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र एवं अभिभावकों को पुस्तकें, यूनिफार्म, टाई, जूते आदि चयनित विक्रेताओं से क्रय करने के लिए औपचारिक तथा अनौपचारिक किसी भी रूप में बाध्य नहीं किया जाएगा, छात्र या अभिभावक इन सामग्रियों को खुले बाजार से क्रय करने हेतु स्वतंत्र होंगे। इसी के अनुक्रम में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।

कलेक्टर का निर्देश - 03 दिवसीय पुस्तक मेल में सभी सागर नगर के स्टेशनरी, पुस्तक विक्रेता एवं यूनिफार्म विक्रेता निर्धारित दिनांक एवं समय में अपना स्टॉल लगाकर मेले के आयोजन को सफल बनाएं।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

2 comments so far,Add yours

  1. सब कुछ फर्जी है मात्र ₹100 rs अंतर मिला है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया ! इसको कारगर कैसे बनाया जा सकता है प्रशासन के लिए कुछ सुझाव दें !

      हटाएं