#sagar #raghuThakur #aap #delhi #election
Sagar Watch News/ दिल्ली की हार आम आदमी पार्टी को जीवनदायिनी हो सकती है। बशर्ते वे अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करें। अगर वे करेंगे तो अभी भी दिल्ली उसकी पहुँच से दूर नहीं है। दिल्ली में मुकाबला दो झूठ के बीच था। जिसमें बड़ा झूठ जीत गया और छोटा झूठ हार गया। यह विचार लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने आज अपने निवास पर पत्रकारों से औपचारिक चर्चा व्यक्त किये।
इसी सिलसिले में श्री ठाकुर उन्होने कहा कि हकीकत में दिल्ली में बड़ी हार कांग्रेस की हुयी है। जिसके लिए कांग्रेस को चिंतन करना चाहिए।जिसकी उम्मीद कम है।
उन्होने कहा कि राजनैतिक दलों में प्रचार और पैसों की होड़ है. 2023-24 में इलेक्टोरल बाँड से भाजपा को 1685 करोड़ तो कांग्रेस को 1129 करोड़ प्राप्त हुए. तथ्य यह भी यह है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने विज्ञापनों पर सरकारी खजाने से 450 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। देश को एक नए विकल्प के बारे में सोचना होगा।
श्री ठाकुर ने कहा कि आम बजट में मध्यम वर्ग को अनेकों सुविधाएं दी गई हैं जो कि निसंदेह लाभप्रद हैं। लेकिन आम जनता को दी जाने वाली इस सुविधा की भरपाई के लिए केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की संपत्ति बेचकर करने जा रही है।
जिला हॉस्पिटल का मर्जर : सीएम को किया गुमराह
जिला हॉस्पिटल के बीएमसी में मर्जर को लेकर रघु ठाकुर ने कहा कि सागर जिले की जनता मर्जर के खिलाफ है। इस संबंध में सीएम मोहन यादव को गलत जानकारी दी गई है। वैश्विक तथ्य छिपाए गए है। सीएम को सही तथ्य बताए जाएंगे तो हल निकल आयेगा। उन्होंने बताया कि मजदूर संघ के लोग मुझसे मिले थे और बताया कि विधायक शैलेंद्र जैन को इस संबंध में अवगत कराया है। उम्मीद है विधायक अपने वादे पर खरा उतरेंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours