#sagar #ramleela #grandOldTradition #surkhi #bhupendra

Sagar Watch News

Sagar Watch News/s सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले देवलचौरी गाँव में ग्राम वासियों और आयोजकों ने भगवान श्री राम की लीलाओं के मंचन की परंपरा को 120 वर्षों से निरंतर श्रद्धापूर्वक निर्वाह करते हुए इस रामलीला आयोजन को जिले और प्रदेश की समृद्ध परंपरा बना दिया है। 

आज इसी रामलीला कार्यक्रम देखने पहुंचे पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने व्यक्तिगत रूप से आयोजन समिति को 51 हजार रुपए भेंट करते हुए कहा कि 120 वर्ष बड़ा कालखंड है और आज श्री रामलीला का आयोजन मंचन महंगा और कठिन होता है पर देवलचौरी के आयोजनकर्ता बधाई और प्रशंसा के पात्र हैं।

आयोजन समिति के प्रमुख अजय तिवारी देवलचौरी ने बताया कि जिस चबूतरे पर श्री रामलीला का आयोजन हो रहा है उसे सुरखी विधायक रहते हुए भूपेन्द्र भैया ने विधायक निधि से बनवाया था। श्री सिंह ने कोरोना काल में भी यह आयोजन नहीं
रुकने दिया,
उस दौरान पुलिस आयोजन को रोकने पहुंची तो अजय तिवारी की सूचना पर उन्होंने ही हस्तक्षेप करके अनुमति दिलाई थी ताकि प्राचीन परंपरा की निरंतरता बनी रहे। उन्होंने यह परंपरा अक्षुण्ण रखने के लिए ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे आने का उद्देश्य ही यह था कि मैं इस रामलीला आयोजन के आयोजकों व कलाकारों का अभिनंदन करना चाहता था। 

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी जीवन में भगवान श्री राम के आदर्शों,मर्यादाओं और धर्म पर चलें तो समाज और जीवन में सुख शांति समृद्धि आती रहती है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम यदि 14 वर्ष के वनवासी जीवन में संघर्षों से नहीं गुजरते तो संभवतः वे भगवान के स्थान पर सिर्फ एक राजकुमार ही होते। 

Sagar Watch News

उन्होंने कहा कि हमें रामायण से यह सीख मिलती है कि भगवानों को भी जीवन में संघर्ष करना पड़ता है, बिना संघर्ष के जीवन में कुछ नहीं मिलता और यदि मिलता भी है तो उसका कोई मूल्य नहीं रहता। उन्होंने अत्याचार,अनीति, अधर्म के विरुद्ध लड़ते हुए रावण के अत्याचारों को समाप्त किया। 

इस आयोजन को देखने से जीवन में अच्छाई बुराई का भेद हमेशा स्मरण होता रहता है और यह स्मरण भी मिलता है कि भगवान श्री राम शाश्वत रूप से हमारे जीवन में रहते हैं। उन पर अटूट आस्था रखने वाले को वे कभी निराश नहीं करते और संकट में सहायता के लिए सदैव उपस्थित रहते हैं।

पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने रामलीला के सीता स्वयंवर व श्री राम द्वारा शिव जी का धनुष तोड़ने का प्रसंग देखा। उन्होंने मंच पर स्वयंवर हेतु पधारे श्रीराम लक्ष्मण और उनके गुरु ऋषि तथा भगवान शिव जी के धनुष का पुष्प हार से अभिनंदन किया।

अनेक ग्रामों में हुआ पूर्व गृहमंत्री का स्वागत

आयोजक अजय तिवारी देवलचौरी के परिवार ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का अभिनदन किया। सागर से देवलचौरी तक के मार्ग में भापेल स्थित जैसीनगर तिगड्डा, सत्ता ढाना,सेमाढाना, सरखड़ी, नयाखेड़ा और सागौनी गुरु में पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह का स्थानीय जनता द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सरखड़ी में फलों से तुलादान किया गया।

कार्यक्रम में महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, मंगल सिंह सागौनी, सोमेश जड़िया, महेश साहू, लक्ष्मण सिंह, अतुल नेमा, उमेश यादव, अभिषेक तिवारी नयाखेड़ा, प्रदीप पप्पू गुप्ता सचिन सिंह सागौनी, सुरेन्द्र तिवारी, संतोष दुबे, राजू तिवारी, शरद जैन, विजय नीखरा, निकेश गुप्ता, प्रतीक चौकसे, आदित्य राजा मैनवारा, अंकित विश्वकर्मा शुभम घोसी, बाटू दुबे, मधुर तिवारी, मनोज शुक्ला, शुभम साहू, अत्तू यादव सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours