#sagar #saintravidas #jayanti

Sagar Watch news

Sagar Watch News/ 
सागर में 12 फरवरी को संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास जी महाराज की 648वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। अहिरवार महापंचायत के अध्यक्ष अनिल अहिरवार ने बताया कि यह जयंती ऐतिहासिक होगी, जिसके लिए दो दिवसीय कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं।

11 फरवरी: सुबह 10 बजे से भगवानगंज चौराहे से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस भगवानगंज में समाप्त होगी।

12 फरवरी: शहर के विभिन्न वार्डों से झांकियां निकाली जाएंगी, जो भगवानगंज में एकत्र होकर शोभायात्रा के रूप में आगे बढ़ेंगी और पुनः वहीं समापन होगा। इसके बाद सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। शाम 6 बजे विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा।

इस जयंती में अहिरवार समाज के साथ-साथ अन्य समुदायों के लोग भी शामिल होंगे, जिससे सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा।

युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि संत रविदास जयंती को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। नगर अध्यक्ष मुकेश रोहित ने कहा कि इस बार सागर नगर में ऐतिहासिक जयंती मनाई जाएगी। सभी वार्डों में वाहन रैली और शोभायात्रा की तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें अहिरवार समाज के विभिन्न संगठन एक मंच पर आकर भाग लेंगे।

पाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि महापंचायत ने वार्डों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक समाज के सभी लोगों को इस आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है। डॉ. कमलेश अहिरवार ने कहा कि महापंचायत ने समाज को एकजुट करने के लिए व्यापक प्रयास किए हैं।

जिला सचिव काशीराम ठेकेदार ने समाज के प्रमुख सदस्यों को आमंत्रित किया, जबकि कोषाध्यक्ष दीपचंद ठेकेदार ने सामाजिक एकता को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। अजाक्स के पूर्व जिला अध्यक्ष गंगाराम चौधरी ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के सभी अधिकारी और कर्मचारी इस जयंती में सहभागी बनेंगे

अर्पित ठेकेदार ने सभी व्यवस्थाओं को निर्धारित समय में अपनी टीम के साथ पूरा करने का संकल्प लिया है। धन सिंह अहिरवार एडवोकेट ने बताया कि हमने समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाने का बीड़ा उठाया है और सभी से अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में पहुंचने की अपील की है। 

जिला प्रवक्ता रामू ठेकेदार और मुन्ना लाल ठेकेदारने बताया की इस बार जयंती के कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि एक साथ मिलकर जयंती मनाएंगे और सभी युवाओं से वाहन रैली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है एवं शोभा यात्रा में सभी वरिष्ठ जन युवा वर्ग महिलाएं एवं बच्चे सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours