#sagar #newsinshort #GoblaInvestorsummit #OnlineRegistration
आवेदन आमंत्रित
👉मध्यप्रदेश शासन द्वारा 24 एवं 25 फरवरी को इन्वेस्ट (Invest) मध्यप्रदेश - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 (Global Investor Summit) का आयोजन इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल में किया जा रहा है। आयोजन के अंतर्गत एमएसएमई और स्टार्टअप समिट करने के लिए उद्योग एवं व्यापर जगत के निवेशको से ऑनलाइन आवेदन पंजीयन आमंत्रित किए गए है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एवं एमपीआईडीसी के अधिकारियों ने बताया कि जिले के लिए ग्लोबल इन्टेस्टर्स समिट मे एमएसएमई और स्टार्टटप समिट में भाग लेेने के लिए जिले के अधिक से अधिक उद्यमी का लक्ष्य पंजीकरण हेतु निर्धारित किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन कार्य जारी है।
पंजीयन की अंतिम तिथि दस फरवरी नियत की गई है जिले के इच्छुक उद्यमी अंतिम तिथि के पूर्व अपना पंजीयन कराकर ग्लोबल इन्टेस्टर्स समिट हो सकते हैं पंजीयन के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो एम पी आई डी सी एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक से सम्पर्क कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा 8 मार्च को
👉जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा 2025- 26 में कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी तक राज्य सरकार की बेवसाइट में निर्धारित शुल्क 200 रुपये पोर्टल पर 10 फरवरी तक भरे जायेंगे।
प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सुधीर तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत छात्र/ छात्रायें अपने निकतम एमपी ऑनलाइन या कियोस्क सेंटर पर जाकर कक्षा 7 वीं उत्तीर्ण की अंकसूची, आधार कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र एवं आरक्षण श्रेणी एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र तथा विकलांग श्रेणी के छात्र- छात्रायें अपनी श्रेणी से चयन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयन का आधार जाति है, ध्यान पूर्वक दर्ज करायें। विद्यार्थी को आरक्षित श्रेणी से चयनित होने पर सक्षम अधिकारी का मूल प्रमाण पत्र प्रवेश के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। छात्र को पासपोर्ट साइज की कलर फोटो, जिसमें छात्र का नाम, खिचवाने की दिनांक अंकित होना चाहिये।
परीक्षा का केन्द्र जिला स्तरीय विद्यालय होंगे तथा आवेदन संख्या अधिक होने पर परीक्षा केन्द्र विकासखंड स्तरीय विद्यालय बनाये जावेंगे। परीक्षा की संभावित तिथि 8 मार्च को प्रात: 9.45 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जावेगी।
किसान पंजीयन 20 जनवरी 2025 से प्रारंभ
👉जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा108 सहकारी समितियों पर किसान पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये हैं। किसान पंजीयन की कार्यवाही 20 जनवरी 2025 से प्रारंभ है।
सहकारी समितियों के माध्यम से किये जा रहे किसान पंजीयन पूर्णतः निःशुल्क हैं। किसान द्वारा समितियों के अतिरिक्त स्वयं के मोबाईल पंजीयन एप पर डाउनलोड करके पंजीयन किया जा सकता है। साथ ही एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक अनिल तंतुयाय ने बताया कि किसान पंजीयन की कार्यवाही राजस्व विभाग के ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त गिरदावरी के आंकडों के आधार पर की जा रही है। पंजीयन के दौरान पंजीयन पोर्टल पर किसान द्वारा बोया गया रकबा अथवा फसल के संबंध में अंतर होने पर संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार के यहां संशोधन / सुधार की व्यवस्था शासन द्वारा प्रदान की गई है। पंजीयन के दौरान पोर्टल पर रकबा अथवा फसल संबंधी किसी भी प्रकार की विसंगति प्रदर्शित होने पर, संबंधित तहसीलदार के कार्यालय में तत्काल संपर्क करें।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours