#sagar #newsinshort #collector

Sagar Watch
Sagar Watch news

ख़बरें संक्षेप में 
|News In Short

👉कलेक्टर के द्वारा मालथोन विकासखंड के ग्राम रोड़ा में रात्रि जनचौपाल का आयोजन किया गया था जहां जन चौपाल के दौरान ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि फौती ,नामांतरण, सीमांकन में देरी की जा रही है जिस पर कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा आप्रसन्नता व्यक्त की गई थी। 

उन्होंने तत्काल प्रभाव से नायब तहसीलदार की एक वेतन वृद्धि रोकने एवं पटवारी को तत्काल रूप से निलंबित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार कमलेश सतनामी की एक वेतन वृद्धि रोकने एवं पटवारी योगेन्द्र कुशवाहा को निलंबित करने के आदेश जारी किए।

स्कूटी वितरण आज 

👉मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा बुधवार को कक्षा 12वीं में विद्यालय में सर्वोत्तम अंक लाने वाले छात्राओं को स्कूटी के स्वीकृति पत्रक प्रदान किए जाएंगे। इस योजना के तहत सागर जिले की 254 छात्राओं को स्कूटी के स्वीकृति पत्रक प्रधान होंगे।

 कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि शासन की योजना के अनुसार समस्त विद्यालयों में कक्षा 12वीं में सर्वोत्तम अंक लाने वाले एक-एक छात्राओं के नाम की सूची तैयार की जावे जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन के द्वारा जिले की 137 हायर सेकेंडरी विद्यालयों के 254 शिक्षा छात्र छात्राओं को स्कूटी स्वीकृति पत्रक प्रदान की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि जिसमें 121 बालक एवं 133 बालिकाएं शामिल हैं। स्कूटी वितरण कार्यक्रम भोपाल में आयोजित होगा जिसमें मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश के छात्रों को स्वीकृति पत्रक प्रदान करेंगे।
क्षमता वर्धन कार्यशाला

Sagar Watch News

👉
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त की उपस्थिति में क्षमता वर्धन कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की नवीन टूल किट में बताये गये।साथ ही विस्तार से बताया गया कि  विभिन्न घटकों के मुताबिक  सागर नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी वार्डो में स्वच्छता के कार्य कराकर किस प्रकार अधिकतम अंक प्राप्त कर सकते है।

कार्यशाला में भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विषय विशेषज्ञों द्वारा भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के विभिन्न तकनीकी घटकों के बारे में विस्तृत जानकारी गई। स्वच्छता के प्रमुख घटक जिनमें 10 हजार अंक निर्धारित किये गये है

जिनमें स्वच्छता, कचरे का पृथक्ककरण, संग्रहण एवं परिवहन, ठोस कचरा प्रबंधन, स्वच्छता तक पहुॅच, उपयोगित जल प्रबंधन, गाद निकालने (Desilting) सेवाओं का यंत्रीकरण, स्वच्छता के लिये वकालत(Advocacy), पारिस्थिकीय तंत्र सुदृढ़ीकरण और संस्थागत संकेतक, सफाई कर्मचारियों का समग्र कल्याण, नागरिक प्रतिक्रिया एवं षिकायत निवारण। इसके अलावा प्रमाणीकरण घटक वॉटर प्लस एवं जी.एफ.सी.में 2 हजार 5 सौ अंक निर्धारित किये गये है।

Sagar Watch news

👉 
आर्ट ऑफ़ लिविंग का छः दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम के द्वितीय सत्र की शुरुआत मैजेस्टिक प्लाजा में हुई। यह कार्यक्रम  प्रातः 6:30 से 9 बजे तक  10 फरवरी तक होगा। हैप्पीनेस प्रोग्राम की जानकारी देते हुए आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक कपिल मलैया ने बताया कि खुशहाली कार्यक्रम(Happiness Program) में सुदर्शन क्रिया, प्राणायाम, ध्यान करवाया जाता है। 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours