#sagar #collector #NightChoupal

जिला कलेक्टर का रात्रि चौपाल का नवाचार अधीनस्थ अमले की रातों की नींद उड़ाने लगा हो तो कोई आश्चर्य नहीं । प्रशासन के आला अफसरों का ग्राम चौपालों तक पहुँचने की पहल तारीफ़ ए काबिल है लेकिन यह कितनी कारगर होगी यह हकीकत सामने आने में वक्त लगेगा।अधीनस्थ अमला भी यह धारणा बनाये बैठा है कि ऐसी पहलें दीर्घायु नहीं होतीं हैं। कम समय में आतिशबाजी जैसी चमक और धमाके पैदा कर शांत हो जाना इनकी नियति सी बन गयी है। फिर भी कुछ समय के लिए  यह मान लेने में कोई बुराई नहीं की इस बार की पहल अधिकारी का उत्साह नतीजे लाकर ही दम लेगा 

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
मालथौन विकासखंड के ग्राम रोड़ा में कलेक्टर संदीप जी आर ने रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

टीकाकरण कराएं 

कलेक्टर ने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं की जानकारी साझा की और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक भोजन वितरण सुनिश्चित करने और गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच व टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।

 गांव को नशामुक्त बनायें  

ग्रामवासियों को राजस्व महाअभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, फौती आदि कार्य शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही, गांव को नशामुक्त बनाने की अपील की और आंगनबाड़ी केंद्रों पर मुनगा के पौधे लगाने को कहा।

बच्चों को नियमित स्कूल भेजें 

विद्यालय निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्मार्ट बोर्ड से पढ़ाई की जानकारी ली और अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का आग्रह किया। उन्होंने स्कूल में नए किचन शेड और बालिका शौचालय निर्माण के निर्देश भी दिए।

तालाब की गाद खेतों में डालें 

इसके अलावा, उन्होंने 16 बिस्तरीय नवनिर्मित अस्पताल भवन का निरीक्षण कर जल्द शुरू करने और डॉक्टरों की नियुक्ति के निर्देश दिए। उन्होंने तालाबों की गाद निकाल कर मिट्टी का उपयोग खेतों में करने की भी सलाह दी।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours