#sagar #globalinvestormeet #mp #modi #amitshah
Sagar Watch News/ प्रधानमंत्री मोदी ने "विकास की नई उड़ान" थीम पर जोर देते हुए मध्यप्रदेश को भारत का औद्योगिक और आर्थिक भविष्य बताया। उन्होंने राज्य में 100% रेलवे विद्युतीकरण, लॉजिस्टिक्स हब "Logistic Hub", ग्रीन एनर्जी "Green Energy", ऑटोमोबाइल और टेक्सटाइल सेक्टर "Automobile And Textile Sector" में उभरती संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) ने मध्यप्रदेश को औद्योगिक विकास के नए युग में प्रवेश कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में "लोकल से ग्लोबल" दृष्टिकोण अपनाया गया, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश 2047 तक भारत की 30 ट्रिलियन डॉलर "30 Trillion Dollar" की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाएगा। राज्य सरकार ने 2025 को उद्योग वर्ष घोषित किया, जिससे तकनीक, नवाचार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
राज्य सरकार ने 7 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव "Regional Industry Conclave" आयोजित किए, जिससे "स्थानीय उद्योगों को राष्ट्रीय पहचान" मिली और "MSME SECTOR" को बढ़ावा मिला। इस समिट में 30.77 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे लाखों रोजगार सृजित होंगे।
इस समिट की सफलता ने मध्यप्रदेश को भारत का अगला औद्योगिक हब बनने की दिशा में अग्रसर कर दिया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours