#sagar #examination #privacy #paperleak

जिला प्रशासन द्वारा  परीक्षाओं की पवित्रता बनाये रखने के प्रयास जितने अच्छे तरह से इस वर्ष किये जा रहे वैसा पहले कभी नहीं दिखा। लेकिन क्या हो सकता है जब तंत्र में ही घुन लगी हो। कोई बाहर वाला नहीं बल्कि शिक्षा व्यवस्था के रक्षक शिक्षक ही जब परीक्षा व्यवस्था की गोपनीयता में सेंध मारी करने में लग जाये तो समस्या गंभीर हो जाती है। ऐसी ही मामलों के लिए कहा गया है " जब बाड़ ही खेत खाने लगे तो फिर भगवान् ही मालिक है"

Sagar Watch news

 Update 26 FEB / कक्षा पांचवी और आठवीं के प्रश्न पत्रों को व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल करने वाले प्राथमिक शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल पर एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) व मध्यप्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षाएं अधिनियम की धारा 3a/4 व 3b4 ke तहत प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की गई है। इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच समिति भी गठित की है, जो पूरे प्रकरण की बिन्दुवार विस्तृत जांच करते हुए जो भी दोषी हों उनके संबंध में तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।

घटना की विस्तृत जांच हेतु गठित समिति में डॉ. रेणु परस्ते, प्रभारी सहायक संचालक कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सागर,
श्री मनोज तिवारी, प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड सागर तथा श्री अनिरुद्ध डिम्हा, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र सागर शामिल हैं।

बता दें कि दिनांक 25.02.2025 को श्री पुरुषोत्तम पटेल ( सहायक शिक्षक शा.प्रा.शा. बेरसला- ढाना विकासखण्ड सागर) द्वारा वार्षिक परीक्षा 2024-25 कक्षा-5 एवं 8वीं के प्रश्नपत्रों को व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल किया गया , जिस कारण से विभाग, शासन प्रशासन की छवि धूमिल हुई। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर सहायक शिक्षक श्री पुरुषोत्तम पटेल को पहले से ही निलंबित किया जा चुका है।

Sagar Watch News/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द जैन ने परीक्षा की गोपनीयता भंग  "Paper Leak" करने पर शास.प्रा. शाला बेरसला, विकास खण्ड सागर में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक पुरुषोत्तम पटैल को किया निलंबित किया। 

शिक्षक ही कर रहे है "Paper Leak"

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र सागर द्वारा  प्रतिवेदित किया गया कि शास.प्रा. शाला बेरसला, विकास खण्ड सागर में पदस्थ  पुरुषोत्तम पटैल प्राथमिक शिक्षक द्वारा दिनांक 25.02.2025 को दोपहर में वार्षिक परीक्षा 2024-25 कक्षा 5 एवं 8वीं के प्रश्नपत्रों को व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल"Paper Leak"  करते हुए परीक्षा की गोपनीयता भंग की गई।

पुरूषोत्तम पटैल प्राथमिक शिक्षक, का उक्त कृत्त्य परीक्षा अधिनियमों का उल्लघन, गंभीर कदाचरण, शासकीय लोक सेवक के प्रतिकूल होने के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का उल्लघन के परिणाम स्वरूप म.प्र. सिविल (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत दण्डनीय है।

पुरुषोत्तम पटैल प्राथमिक शिक्षक को म.प्र. सिविल (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के  तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं। 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours