#sagar #newsinshort #reliancestore #collector
Sagar Watch News/ कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध न होने पर एसडीएम श्रीमती अदिती यादव, तहसीलदार ऋतु राय के द्वारा रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर की अवैध पार्किंग पर कार्यवाही कर स्टोर को सील बंद किया गया ।
एसडीएम श्रीमती अदिती यादव ने बताया कि रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर मकरोनिया में पार्किंग सुविधा न होने एवं सड़क पर भारी वाहन एवं छोटे वाहनों की पार्किंग को लेकर लगातार यातायात अवरोध रहता था इसी परिपेक्ष में कलेक्टर श्री संदीप जी आर की निर्देश अनुसार यह कार्रवाई की गई उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी।
लोक अदालत 8 मार्च, को
👉म.प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर, एम.के. शर्मा के मार्गदर्शन में 8 मार्च, 2025 शनिवार को जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय एवं समस्त तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
गेहूं उपार्जन कार्य 17 मार्च से
👉कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले में समर्थन मूल्य पर रबी फसलों की खरीद के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि उपार्जन कार्य शुरू होने से पहले सभी केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोई भी केंद्र आवश्यक सामग्री के बिना नहीं होना चाहिए। वारदाना, तौल कांटा, स्टेनशील, सिलाई मशीन, धागा आदि की उपलब्धता उपार्जन कार्य शुरू होने से पहले सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बताया कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है और इसकी जानकारी किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। गेहूं उपार्जन कार्य 17 मार्च 2025 से 5 मई 2025 तक किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी उपार्जन एजेंसी नान को सौंपी गई है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours