#sagar #education #newsinshort
- •मुख्यमंत्री आएंगे:रहस में
- •379 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
•
👉महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकाल समिति द्वारा आयोजित भगवान शिव की शोभायात्रा को अनुशासन और आस्था के साथ निकालने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने महाकाल मंदिर परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि डीजे एवं लाउडस्पीकर का संचालन नियमानुसार हो, ताकि माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षाओं में कोई बाधा न आए। बारात मार्ग, सुरक्षा एवं समय-सीमा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। संपूर्ण कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी ताकि आस्था, शांति और सद्भाव बना रहे।
379 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
👉माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हायर सेकेंडरी कक्षा 12वीं की परीक्षा में आज 25 फरवरी को हिंदी विषय के परीक्षा में जिले में कुल 126 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई जिसमें से 26121 विद्यार्थी में से 25742 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 379 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
कबड्डी प्रतियोगिता में सागर की बालिका टीम ने जीता प्रथम स्थान
👉रहली में 21 से 23 फरवरी 2025 तक आयोजित सीनियर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खेल परिसर सागर की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में सिवानी लोध, जिज्ञासा कुषवाहा, संगीता जैन, नीलू गौड़, रागनी बेड़िया, श्रेया जैन, पूजा अहिरवार, कषिका कुर्मी, महक ठाकुर, फरिस्ता सहित कई खिलाड़ियों ने भाग लिया। ये सभी खिलाड़ी कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र सागर में कोच संगीता सिंह के मार्गदर्शन में नियमित प्रशिक्षण ले रही हैं।
मुख्यमंत्री आएंगे:रहस में
👉बुंदेलखंड स्तरीय "किसान सम्मेलन" के तहत "मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री" डॉ. मोहन यादव 28 फरवरी को गढ़ाकोटा में आयोजित रहस लोकोत्सव में शामिल होना प्रस्तावित है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी "गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव" का आयोजन महाराजा मर्दन सिंह जू देव के राज्यारोहण की स्मृति में किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 27 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगा।
लोकोत्सव के दौरान प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से विभिन्न लोकोपकारी शासकीय आयोजन संपन्न होंगे, वहीं शाम 6 बजे से लोक कलाकारों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुति देंगे, जिससे बुंदेली संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours