#sagar #Quacks #Health
Sagar Watch News/ कलेक्टर द्वारा जिले में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के निर्देश पर स्वस्थ्य विभाग के दल ने आज जिले के दो तहसीलों मालथौन और बंडा में एक-एक कथित झोला छाप चिकित्सकों के बिना पंजीयन के संचालित निजी क्लिीनिक को सील कर दिया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरी के द्वारा समस्त मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि अपने अपने विकास खंड में जो भी निजी क्लिीनिक बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो उन पर शीघ्र कार्यवाही करें और जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के निजी क्लिीनिक संचालित न हो, ताकि आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो सके और आमजन सुरक्षित रहें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरी ने बतया कि ग्राम बिनेका निवासी ब्रजेश सिंह राजपूत की शिकायत पर दिनाकं 28.जनवरी 25 को डॉ. उत्तम विश्वास की क्लिीनिक ग्राम विनायका तह० बंडा को चिकित्सकीय टीम द्वारा बंद की कार्यवाही गई। डॉ० उत्तम विश्वास द्वारा क्लिीनिक बंद की लिखित में जानकारी भी टीम को दी गई। दोनों शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की गई।
ऐसी ही दूसरी कारवाई में झोलाछाप डॉक्टर मनीष वैद्य दिव्यरत्न होम्यो क्लिीनिक तह०मालथौन की क्लीनिक टीम द्वारा बंद की कार्यवाही की गई ।
स्वस्थ्य दल में सदस्य डॉ० विक्रान्त यादव मेडीकल आफीसर मालथौन, सुभाष श्रीवास्तव रेडियोग्राफर, पंचम सिहं बंदेला डीआईओ मालथौन तथा अशोक यादव थाना प्रभारी, अविषेक आरक्षक, स्वदेश आरक्षक मालथौन द्वारा उक्त कार्यवाही की गई ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours