#sagar #dohela #Mahotsav #khurai #bhupendrasingh #bollywood #singer
Sagar Watch News/ बॉलीवुड की चर्चित गायिका और फिल्म फेयर अवार्ड विजेता मोनाली ने जैसे ही लुटेरा फिल्म के गीत संवार लूं, तू होगा जरा पागल, तूने मुझको है चुना से अपने कार्यक्रम के शुरुआत की खुरई की संगीत प्रेमी जनता उनकी मधुर सुर लहरियों पर ख़ुशी से झूम उठी। युवाओं में खासी लोकप्रिय नए ज़माने की गायिका मोनाली अपने गीतों से कार्यक्रम में ऐसा समां बाँधा की की कार्यक्रम स्थल पर आये दर्शक कंपकपाने वाली ठण्ड का अहसास भूलकर पूरे समय तक मैदान में डटे रहे।
मकर संक्रांति पर किला डोहेला में आयोजित तीन दिवसीय खुरई महोत्सव-2025 के प्रथम दिवस की सांस्कृतिक संध्या में बालीवुड गायिका मोनाली ठाकुर की प्रस्तुतियों ने खुरई वासियों की शाम रंगीन कर दी।
रंगीन आकर्षक आतिशबाजी के साथ डोहेला खुरई महोत्सव में बॉलीवुड के गायिका और फिल्म फेयर अवार्ड विजेता मोनाली ने लुटेरा फिल्म के गीत संवार लूं, तू होगा जरा पागल, तूने मुझको है चुना से अपने कार्यक्रम के शुरुआत की।
मोनाली ठाकुर भारतीय पार्श्व गायिका के साथ साथ फिल्म अभिनेत्री भी हैं। उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। मोनाली ठाकुर ने फिल्म दम लगा के हईशा के गाने “मोह मोह के धागे“ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी प्राप्त किया। बचपन से ही स्कूल के कार्यक्रमों में गाने वाली चर्चित पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर ने इंडियन आइडल 2 में शीर्ष 9 प्रतिभागियोँ में अपनी जगह बनाई थी।
पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर कार्यक्रम में ख्वाब देखें झूठे मूठे, जरा-जरा टच मी, रघुपति राघव, अंजाना-अंजानी की कहानी, मोह मोह के धागे, ढोल बाजे, लव में थोड़ा जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले डोहेला खुरई महोत्सव के मंच पर सभी अधिकारियों व पार्षदों ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह का स्वागत किया। तत्पश्चात अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सूर्य भगवान साक्षात देव हैं। आज वे उत्तरायण हुए। वे स्वयं को जलाते हैं और जगत को उजाला देते हैं, यह उनसे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारा धर्म दुनिया में सबसे प्रामाणिक और प्राचीन धर्म व संस्कृति है। हम आपस में जुड़े इन्हीं से हैं यही हमारे जीवन का आधार है। हमारी युवा पीढ़ी धर्म और संस्कृति से जुड़े।
डोहेला किला
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने मंत्रित्व कार्यकाल में जर्जर और खंडहर हो रहे इस किले का पुरातात्विक संरक्षण व जीर्णोद्धार कर इसका प्राचीन वैभव लौटाया साथ ही इसे एक आलीशान पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तित कर दिया। आज डोहेला मंदिर, किले की सभी बुर्जं और प्राचीरें, पुनर्निर्मित मां बीजासन मंदिर, बच्चों के मनोरंजन उपकरणों, सुंदर रंगीन लाइटिंग वाले फव्वारों और साफ्ट ग्रीन ग्रास से आच्छादित मैदान की छटा के बीच निर्मित मुक्ताकाशी मंच मिलकर एक समृद्ध स्थान बन चुके हैं।
डोहेला खुरई महोत्सव में अब तक देश के जो सुप्रसिद्ध सिने कलाकार और गायक अपने कार्यक्रम पेश कर चुके हैं उनमें कुमार शानू, उदित नारायण, अल्का याज्ञनिक, सोनू निगम, हंसराज रघुवंशी, कविता पौडवाल, सचेत परंपरा, पलक व पलाश मुछाल, जावेद भूमि, आकृति कक्कर जैसे महान आर्टिस्ट शामिल हैं इनमें कुमार विश्वास, सुखविंदर सिंह और मोनाली ठाकुर का नाम इस वर्ष शामिल हो जाएगा।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours