#sagar #khurai #congress #crime

Sagar Watch News

Sagar Watch News
/ जिला पुलिस अधीक्षक को खुरई के एक निवासी ने एक ज्ञापन  सौंप कर खुरई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक के पुत्र के खिलाफ फ़ोन पर धमकाने कि शिकायत की है शिकायतकर्ता भाजपा के कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं

बम्होरी हुड्डा के भाजपा कार्यकर्ता संतोष तिवारी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ  बुधवार को  पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के पुत्र यशोवर्धन चौबे उर्फ कपि चौबे द्वारा फोन पर धमकाने की शिकायत की है। 

शक्ति केंद्र टोली के सहसंयोजक संतोष तिवारी ने शिकायत के साथ फोन पर धमकी की काल रिकार्डिंग भी सौंपी है जिसमें बताया गया है कि कपि चौबे द्वारा उसे खोजा जा रहा है, परिजनों का पता ठिकाना पूछा जा रहा है, जेल भिजवाने और “व्यवस्था“ करने का कहा जा रहा है। 

Sagar Watch News

पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन के जरिये की गयी  शिकायत में बताया गया है कि आरोपी यशोवर्धन और उसके पिता अरूणोदय चौबे पूर्व में कांग्रेस पार्टी के दबंग नेता रहे हैं और इन दोनों पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने, उनके परिवारों को प्रताड़ित करने के अनेक गंभीर मामले दर्ज हैं।

शिकायतकर्ता ने यशोवर्धन चौबे के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और जान माल की रक्षा करने की मांग की है।  

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours