Articles by "Crime"
Crime लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Sagar Watch News

Sagar Watch News
/ जिला पुलिस अधीक्षक को खुरई के एक निवासी ने एक ज्ञापन  सौंप कर खुरई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक के पुत्र के खिलाफ फ़ोन पर धमकाने कि शिकायत की है शिकायतकर्ता भाजपा के कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं

बम्होरी हुड्डा के भाजपा कार्यकर्ता संतोष तिवारी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ  बुधवार को  पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के पुत्र यशोवर्धन चौबे उर्फ कपि चौबे द्वारा फोन पर धमकाने की शिकायत की है। 

शक्ति केंद्र टोली के सहसंयोजक संतोष तिवारी ने शिकायत के साथ फोन पर धमकी की काल रिकार्डिंग भी सौंपी है जिसमें बताया गया है कि कपि चौबे द्वारा उसे खोजा जा रहा है, परिजनों का पता ठिकाना पूछा जा रहा है, जेल भिजवाने और “व्यवस्था“ करने का कहा जा रहा है। 

Sagar Watch News

पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन के जरिये की गयी  शिकायत में बताया गया है कि आरोपी यशोवर्धन और उसके पिता अरूणोदय चौबे पूर्व में कांग्रेस पार्टी के दबंग नेता रहे हैं और इन दोनों पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने, उनके परिवारों को प्रताड़ित करने के अनेक गंभीर मामले दर्ज हैं।

शिकायतकर्ता ने यशोवर्धन चौबे के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और जान माल की रक्षा करने की मांग की है।  

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में जिले के एक समिति प्रबंधक को 4  साल की कैद और 10  हजार रूपए के जुर्माने से दण्डित किया है। 

न्यायालय विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, आलोक मिश्रा जिला सागर ने रिश्वत के आरोपी विजय कुमार दुबे तत्कालीन सहायक समिति प्रबंधक को 4 साल की सजा और 10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।

 यह था मामला

अभियोजन के अनुसार 03.जून 2020 को आवेदक चंद्रभान सिंह द्वारा लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत की गई कि इसने खरीदी केंद्र साइखेड़ा में 79 क्विंटल चना की तलाई कराई थी जिसकी पक्की रसीद देने के एवज में विजय दुबे द्वारा 70 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही है ।

तस्दीक उपरांत मांग के अनुक्रम में ट्रैप दिनांक 04 जून 2020 को ट्रैप कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त पुलिस के द्वारा आरोपी को आवेदक से 5000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया । समस्त कार्यवाही एवम विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा विचारण उपरांत आज शुक्रवार को पारित निर्णय में आरोपी को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 7 पीसी एक्ट में 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 10000 के अर्थदंड से दंडित किया गया।

Sagar watch News

Sagar Watch News/
सागर में जैन समाज और भाग्योदय तीर्थ क्षेत्र में सब कुछ ठीक नही चल रहा है। समाज के विवाद में मीडिया में चर्चा का विषय बने है। भाग्योदय तीर्थ में निर्यापक मुनिश्री सुधासागर महाराज विराजमान हैं। रविवार को उनके आहार के दौरान सेवा में जुटी 'ब्रह्मचारिणी दीदी' के साथ जरा सी बात पर समाज के ही एक व्यक्ति ने मारपीट कर दी। 

मामला फिलहाल थाने में हैं। दोनों पक्ष एफआईआर दर्ज कराने का दबाव भी बना रहे हैं। दोनों पक्षों ने मारपीट का आरोप लगाते हुए मोतीनगर थाने में शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर मामला जांच में लिया है। दोनों पक्षों को मेडिकल जांच के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार भाग्योदय तीर्थ में रविवार सुबह मुनिश्री के आहार चल रहे थे। इसी दौरान ब्रह्मचारिणी दीदी ने वहां मौजूद दूसरे पक्ष से हाथ हटाने के लिए बोला। ताकि उनके परिचित कमरे के अंदर आ सके। इसी दौरान उन्होंने दूसरे पक्ष का हाथ हटा दिया, जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ और मुनिश्री के आहार होने के बाद मारपीट होने लगी।

पुलिस से मिली जानकारी भाग्योदय तीर्थ में रविवार को जैन मुनि की आहारचर्या के दौरान विवाद हुआ है। जैन समाज की ब्रह्मचारिणी आरती दीदी ने जो घटना बताई है उसमें मुनिश्री के आहार के दौरान हाथ हटाने की बात को लेकर विवाद हुआ है। 

साधक विशाल जैन व कुछ लोगों ने मुनिश्री के जाने के बाद उनके साथ मारपीट की है। उनका चश्मा भी तोड़ दिया गया है। बीच बचाव के लिए उनके भतीजे से भी मारपीट की गई है।  

इधर दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचा और घटना की अलग कहानी सुना रहा है। जैन समाज से जुड़े लोग भारी संख्या में थाना पहुंच गए हैं। खबर लिखे जाने तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। 

थाना परिसर में लगी जैन समाज के लोगों की भीड़।

ब्रह्मचारिणी आरती दीदी ने बताया कि भाग्योदय तीर्थ में मुनिश्री के आहार चल रहे थे। इसी दौरान हाथ हटाने की बात को लेकर विवाद हुआ। कुछ लोगों ने मुनिश्री के जाने के बाद मेरे साथ मारपीट की। चश्मा तोड़ दिया। मेरे भतीजे को भी मारा है। 

विवाद देख लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। मामले में थाने आकर शिकायत की है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है। इस दौरान थाने में जैन समाज की भीड़ लग गई।

मामले में जांच करा रहे हैं 

भाग्योदय तीर्थ में ब्रह्मचारिणी के साथ मारपीट के मामले में मोतीनगर थाना प्भारी जसवंत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भाग्योदय में दो पक्षों में मारपीट हुई है। मामले में एमएलसी करा रहे हैं। फिलहाल मामले को जांच में लिया गया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।मेंडिकल जांच कराई है। दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले में जांच की जा रही है।