#sagar #university #communityCollege #Drgour
Sagar Watch News/ बुंदेलखण्ड क्षेत्र में स्वरोजगार को बढावा दे ने में कम्युनिटी कॉलेज अहम भूमिका निभा रहा है। वर्तमान समय में कौशल को बढ़ावा दिया जाना चाहिए जिससे विद्यार्थी शिक्षा के साथ हुनरमंद बने। यह विचार डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के कुलाधिपति के.एल. बेरबाल ने सागर के कम्युनिटी कॉलेज के भवन का उद्घाटन कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान व्यक्त किये।
इस मौके पर जीपीएफ के अध्यक्ष डॉ. मार्कंडेय राय ने फैशन वर्कशॉप में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गये उत्पाद देखे तथा विद्यार्थियों के कार्य की सराहना की. कम्युनिटी कॉलेज के नोडल अधिकारी प्रो. एस.के. काशव ने बताया कि कम्युनिटी कॉलेज द्वारा वर्तमान में कौशल विकास के 19 पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। वर्तमान में महाविद्यालय में लगभग 550 से अधिक विद्यार्थी अध्यनरत हैं।
इस मौके पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि नवआवंटित भवन में सामुदायिक महाविद्यालय को नया स्वरूप देने का कार्य किया जायेगा. फैशन डिप्लोमा के विद्यार्थियों के लिये अत्याधुनिक सिलाई मशीन कार्यशाला तैयार की जायेगी। इस परिसर में एक कॉमन कांउटर तैयार किया जायेगा।
जिसमें फैशन मशरूम, फूड प्रोसेसिंग, वर्मीकम्पोटिंग इत्यादि के कोर्स के विद्यार्थी स्वयं के द्वारा तैयार उत्पाद जैसे डिजाईनर लेहंगा, सूट, साड़ी, हस्तशिल्प , शो सजावट सहित मशरूम, खाद्य उत्पाद में अचार, जैली, शहद के उत्पाद एवं वर्मीकम्पोस्ट खाद सहित अन्य सामग्री रखी जायेगी। उत्पाद बिक्री के बाद राशि विधार्थियों के खाते में जायेगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours