#sagar #kumarvishwas
👉Sagar Watch News/ डॉ. कुमार ने कहा कि उन्हें बुलाने में लोगों के खजाने खाली हो जाते हैं लेकिन वे यहाँ खुरई के नेता की मोहब्बत में आये हैं। इस एक आदमी की मोहब्बत का ही परिणाम है जो मुंबई के सारे कलाकार यहां आने को तरसते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य जगहों पर कविता पढ़ने में वह आनंद नहीं आता जो यहां खुरई के खुले मैदान में हजारों ऊर्जा से भरे लोगों के बीच आया।
उन्होंने कहा कि वो बड़ी मुश्किल से इतनी दूर आये हैं। यहां की भीड़ देखकर लगता है कि हर साल यहां आना चाहिए। इतने हजार लोग इतनी दूर सुनने आ गये आश्चर्य की बात है।
उन्होंने मंदिर तोड़ने वालों पर प्रहार करते हुए कहा कि एक भी गुरुद्वारा कभी किसी दूसरे के धर्म स्थान को तोड़ कर नहीं बनाया, कोई जिनालय नहीं मिलेगा जो किसी का धर्मस्थल तोड़ कर बनाएं, फिर ये बगदाद के पार वाले जबाब क्या देंगे।
👉छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन प्रारंभ
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित "गाँव की बेटी योजना" एवं "प्रतिभा किरण योजना" के अंतर्गत शैक्षणिक-सत्र 2024-25 में प्रवेशित छात्राओं के ऑनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन सुविधा प्रारंभ कर दी गई हैं।
उच्च शिक्षा विभाग से संबद्ध समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत शैक्षणिक-सत्र 2024-25 में प्रवेशित समस्त पात्र छात्राएं "गांव की बेटी योजना" एवं "प्रतिभा किरण योजना" के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी। छात्राएं पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी।समस्त विश्वविद्यालय के कुलसचिवों एवं शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को सत्र 2024-25 में प्रवेशित छात्राओं के आवेदन सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्देश जारी किये गये है।
👉राजपथ पर बुंदेलखंड का रंग बिखेरा बधाई लोक नृत्य
भारत सरकार को लोक संस्कृति मंत्रालय वो अन्तर्गत कार्यक्रम जयती जय मम भारतम् के अन्तर्गत 26 जनवरी की परेड में पूरे देश से 5000 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुत्ति देकर विश्व रिकॉर्ड कायम करेगें।
सागर से 40 कलाकारों का दल स्थानीय लोक कला संस्था के पवन अठिया समेत 40 लोक कलाकार में दिल्ली में 01 माह की रिर्हसल के लिए 27 दिसम्बर को दिल्ली पहुंच चुका है। लोक कलाकार पवन कुमार अहिया ने बताया कि सागर का दल बधाई लोक नृत्य को प्रस्तुत करने की रिर्हसल कर रहा हैं।
सागर के कटरा, मकरोनिया लक्ष्मीपुरा बड़ा बाजार आदि के 20 युवक और 20 युवितियां जिनमें अंकित सेन्, आभा श्रीवास्तव, तनू ठाकुर एवं ग्राम रजौआ से सुजाता सेन इस दल में शामिल है।
👉स्वच्छता को लेकर शहरों और गांवों में जागरूकता बढ़ी
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्वच्छता अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से स्वच्छता को लेकर शहरों और गांवों में जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने सागर जिले को स्वच्छसर्वेक्षण में उत्कृष्ट स्थान दिलाने की अपील की और शीतला माता मंदिर क्षेत्र में स्वच्छता कार्यों की सराहना की।
मंत्री ने टीम भावना से काम कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अब महिलाएं भी स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं, जिससे प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत का सपना साकार हो रहा है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours