#sagar #nagarnigam #MLa #minister #cleanlinessdrive
Sagar Watch News/ मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्वच्छता अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से स्वच्छता को लेकर शहरों और गांवों में जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने सागर जिले को स्वच्छसर्वेक्षण में उत्कृष्ट स्थान दिलाने की अपील की और शीतला माता मंदिर क्षेत्र में स्वच्छता कार्यों की सराहना की।
मंत्री ने टीम भावना से काम कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अब महिलाएं भी स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं, जिससे प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत का सपना साकार हो रहा है।
सागर को स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर की तरह मिले प्रथम स्थान
सांसद लता वानखेड़े ने सागर की स्वच्छता प्रगति पर गर्व जताते हुए कहा कि शहर स्मार्ट सिटी बनकर नई पहचान बना रहा है। उन्होंने सागर को स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर की तरह प्रथम स्थान दिलाने का आह्वान किया और 2025 में देशभर में स्वच्छता में अग्रणी बनने का संकल्प लिया।
अंबेडकर वार्ड चौराहां अब संविधान चौराहा कहलायेगा
विधायक शैलेंद्र जैन ने सागर के स्वच्छता और विकास में हो रहे सुधारों की प्रशंसा की। उन्होंने शीतला माता मंदिर तिराहा और अन्य क्षेत्रों में हुए सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास को सराहा। पिछड़े वार्डों के विकास, सड़क सुधार, और चकराघाट के गंगा आरती क्षेत्र की तुलना बनारस से की।
विधायक ने कहा कि स्वच्छता को व्यवहार और आचरण का हिस्सा बनाकर सागर को नंबर वन बनाया जा सकता है। स्थानीय नागरिकों से उन्होंने उद्यानों और फव्वारे की देखभाल की अपील की। उन्होंने अंबेडकर वार्ड के चौराहे का नाम संविधान चौराहा रखने की भी घोषणा की।
'स्वच्छता की गागर, अपनों सागर'
महापौर संगीता तिवारी ने 'स्वच्छता की गागर, अपनों सागर' अभियान का शुभारंभ करते हुए स्वच्छता को जीवन का अहम पहलू बताया। उन्होंने सभी से स्वच्छता को दिनचर्या में शामिल कर सागर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया और स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को नंबर वन बनाने का संकल्प लिया।
गमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि शीतलामाता मंदिर के पास मोंगा नाला पहले शहर का गंदा काला धब्बा (Black Spot) था, जहां कचरे के ढेर लगे रहते थे। अब इस क्षेत्र में विकास कार्यों से रहवासियों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आया है और स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ी है।
- स्वच्छता की गागर अपनों सागर अभियान के शुभारंभ अवसर पर नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही।
- शहर को स्वच्छ रखने एवं स्वच्छता की प्रति जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया तथा लोगों को अपने व्यवहार में स्वच्छता रखने की प्रस्तुति दी गई।
- कार्यक्रम के दौरान डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बुंदेलखंड की संस्कृति एवं लोकगीत, संगीत की प्रस्तुति दी।
- इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अर्जुन रथ एवं फाउंटेन का अनावरण किया तथा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours