#sagar #shaymlam #bundeliSangrah
बुंदेली ग़ज़ल संग्रह *सॉ॑ची के रए सुनो रामधई* का विमोचन 15 दिसंबर रविवार को दोपहर ढाई बजे से दीपक होटल सिविल लाइंस में श्यामलम् संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा।
मुख्य अतिथि आचार्य, हिन्दी अध्ययनशाला एवं शोध केन्द्र, महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, छतरपुर एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी प्रशांत पाठक "नीलू", भोपाल होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डॉ.श्याम मनोहर सीरोठिया "गीत ऋषि" करेंगे तथा संचालन शासकीय उत्कृष्टता कन्या महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ.अंजना चतुर्वेदी तिवारी द्वारा किया जाएगा।
*
Post A Comment:
0 comments so far,add yours