#sagar #Womensafety #voilenceAgainstWomen
एक पखवाड़े तक चला "हम होंगे कामयाब" कार्यक्रम तो ख़त्म हो गया है। मतलब महिलाओं को पूरी सुरक्षा देने में हमें अभी कामयाबी मिली नहीं है पर उम्मीद है एक दिन मिलेगी जरूर। हालाँकि महिलाओं को सुरक्षा दिलाने की दिशा में हस्ताक्षर और दीप दान जैसे कार्यक्रम कुछ किये जाने का अहसास भर कराते हैं लेकिन हकीकत में हाथ कुछ नहीं आता लगता है।
वैसे अगर इन कार्यक्रमों के बदले महिलाओं को कामकाज के क्षेत्र में होने वाली हिंसा या यौन शोषण के खिलाफ शिकायत करने के लिए "शी-बॉक्स पोर्टल" का उपयोग करने , उस पर शिकायत दर्ज करने का प्रशिक्षण दिया जाता तो कुछ बनती नजर आती। महिलाओं को घरेलू हिंसा, साइबर धोखाधड़ी से निपटने के कुछ व्यावहारिक तरीके सिखाये जाते और कार्यशाला लगाई जाती तो महिला सशक्तिकरण की दिशा में कुछ ठोस कदम उठते नजर आते और कामयाबी एक दो कदम करीब होती नजर आती।
खैर कुछ न करने से यह प्रतीकात्मक कार्यक्रम ही बेहतर हैं।
Sagar Watch News/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 25 नवंबर से 10 दिसम्बर तक चलाये जा रहे महिलाओ बेटियों के विरुद्ध हिंसा रोकथाम अभियान हम होंगे कामयाब पखवाडा का समापन चकराघाट पर उत्साहित महिलाओ बेटियों की बड़ी उपस्थिति के बीच दीप माला श्रंखला से प्रज्जवलित ज्योति आभा के बीच जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा के मुख्य आतिथ्य मे किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता वंदना तोमर सदस्य किशोर न्याय बोर्ड ने की।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours