#swadeshiMela #sagar #vividha #village #bundlekhand
Sagar Watch News/ स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत समन्वयक और मेला संयोजक कपिल मलैया ने बताया कि मेला में मेरा गांव- स्वावलंबी गांव बनाया गया है जिसमें सरसों का साग और मक्का की रोटी, बाटी-भर्ता, पापड़, चटनी, महेरी, भुट्टा, बुंदेली व्यंजन, मिट्टी के बर्तन, चूल्हे, लकड़ी की खटिया, बैलगाड़ी और गौ शाला बनाई गई है जो लोगों को आकर्षित कर रही है।
पीटीसी मैदान में 11 दिवसीय स्वदेशी मेला के तीसरे दिन मंगलवार को लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। मेले में लोग अपने पसंद के सामान की खरीददारी भी उत्साह पूर्वक करते दिखे। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन के माध्यम से यह मेला आयोजित किया जा रहा है। मेला प्रांगण में बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, छात्रों द्वारा ऋषियों की भूमिका पर कार्यक्रम, स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने डांस की प्रस्तुति दी।
बच्चों की परिधान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनिष्ठा जैन, सुनीता पड़वार, द्वितीय अव्यर्थ गंगवाल, अर्चना जैन, तृतीय स्थान अनुराज, अंजू सेठ, चतुर्थ स्थान हार्दिक जैन को मिला। मंच का संचालन एड. रश्मि ऋतु जैन ने किया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours