#swadeshmela #kavitasharma #bundeli
Sagar Watch News/ बुन्देलखंड की उभरती लोकगायिका कविता शर्मा के लोकप्रिय परम्परिक गीत "आगड़ दम-बागड़ दम दोना काय नईं लियाए" के साथ शहर में पुलिस प्रशिक्षण मैदान में दूसरी बार आयोजित हो रहे स्वदेशी मेले की शुरुआत हुई।
स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन के माध्यम से आयोजित हो रहे इस 11 दिवसीय स्वदेशी मेला के पहले दिन ही मेला प्रांगण में बुंदेली स्टार कविता शर्मा के आगड़ दम-बागड़ दम बुंदेली लोकगीत की प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मध्यक्षेत्र के क्षेत्र कार्यवाह अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में शुरू हुए इस कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर मुख्या अतिथि प्रदेश के केबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के विशिष्ट अतिथि नगर विधायक शैलेन्द्र जैन,महापौर संगीता तिवारी एवं शहर के अनेक गणमान्य नागरिक सहित बड़ी में दर्शक मौजूद रहे।
स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत समन्वयक एवं मेला संयोजक कपिल मलैया ने कहा कि ख़ुशी की बात है कि प्रथम दिन ही मेले में बड़ी संख्या में लोग आये। वे यहाँ स्वदेशी सामान की खरीदारी और तरह-तरह के बुंदेली व्यंजनों का स्वाद ले रहे हैं। बच्चे भी झूलों का आनंद ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरू बनाने में स्वदेशी वस्तुओं की महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल मिशन को चलाकर देश को एक नई दिशा प्रदान की है। उनकी इस मुहिम से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और अधिक से अधिक इसका उपयोग करने में इन मेलों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
मेला पालक ने बताया कि यह मेला संपूर्ण परिवार के लिहाज से उपयोगी और मनोरंजन का मेला है। स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए सबसे आसान और कारगर तरीका यही है कि रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं में हम अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक ने बताया कि लघु व कुटीर उद्योग, गृह उद्योग और छोटे व्यापारियों के स्वदेशी उत्पादों को एक स्थान पर उपलब्ध कराने का यह एक प्रयास है, जो शहर में दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours