#sagar #wearhouse #soyabean # district-Admin

सोयाबीन की खरीदी और तुलाई में हेर फेर करने के आरोप में जिले  में स्थित एक भंडार गृह में जिला प्रशासन ने ताले डलवा दिए हैं  भण्डार गृह द्वारा फसलों की खरीद में हेराफेरी करने की कारगुजारी जिला प्रशासन ने औचक निरीक्षण के दौरान पकड़ी । यह भण्डार गृह प्रदेश के पूर्व मंत्री व रहली के विधायक पंडित गोपाल भार्गव के क्षेत्र में आता है

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
 
जिला प्रशासन के द्वारा माफियाओं कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई लगातार जारी है ,इसी परिपेक्ष्य में कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर ढाना के शारदा वेयर हाउस में अनियमितताएं मिलने पर तत्काल प्रभाव से सील किया गया है । कार्रवाई में डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर श्री नवीन सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार श्री महेश दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया ने बताया कि कलेक्टर  संदीप जी आर ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी वेयरहाउस, सोयाबीन खरीदी केंद्र, खाद वितरण केन्द्र, खाद्यान्न की दुकानों का सघन निरीक्षण करें एवं गड़बड़ी करने पर उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जावे ,इसी निर्देशन पर ढाना के शारदा वेयरहाउस की जांच की गई जहां भारी अनियमितताएं पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से सील किया गया है।

श्री डहरिया ने बताया कि शारदा वेयरहाउस ढाना सेमरा अंगद का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में सोयाबीन की प्रत्येक बोरी का वजन 50 किलो 700 ग्राम होना चाहिए परंतु किसी बोरी का वजन 46 किलोग्राम तो किसी बोरी का वजन 51 किलोग्राम पाया गया।

साथ ही किस किसान की कितनी खरीदी की गई उसके संबंध में डिटेल नहीं पाई गई ना ही बोरियों में छापे लगे हुए थे। वेयरहाउस में लगभग 18000 क्विंटल सोयाबीन रखा हुआ है जबकि बिलिंग 14000 क्विंटल की पाई गई । इस प्रकार चार हजार क्विंटल अतिरिक्त पाया गया। जिसका कोई रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं था।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours