#NewsInShort #sagar #teerth #yatra

Sagar watch News

News In Short
/ समाचार संक्षेप में 

वसरों को परिणाम में बदलने का कार्य करें सभी प्रतियोगी, शिक्षक की एक गलती पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर देती हैं इसीलिए शिक्षक गलती न करें, अनुशासन में ही रहे।  उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री  उदय प्रताप सिंह ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विधायक खेल महोत्सव के समापन अवसर पर व्यक्त किये।  उन्होंने यह भी बताया कि सी एम राइज स्कूलों की संख्या दुगनी होने जा रही है।

Sagar Watch News

बेजा कब्ज़े से मुक्त कराये जमीन 

भू- माफियाओं एवं शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों पर शनिवार को जिले के सागर विकासखंड के अंतर्गत मौजा एवं ग्राम राजौआ की 65 एकड़ जमीन जिसकी अनुमानित कीमत 35 करोड़ रुपए आकी गई हैं। 

जिला प्रशासन की इस में ग्राम मौजा राजौआ के अंतर्गत खसरा नंबर390, 366, 389, 679, 681, 384 से अतिक्रमण हटाया गया।

Sagar Watch News

तीन सौ तीर्थयात्री यात्रा पर निकले 
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत शनिवार को सागर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक एक से चयनित 300 तीर्थयात्री द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन के लिए रवाना हुए । कलेक्टर के नुमाइंदे एवं तीर्थ दर्शन यात्रा की नोडल अधिकारी ने सभी तीर्थ यात्रियों को सागर रेलवे स्टेशन से बाजे गाजे एवं फूलमाला पहनकर रवाना किया।

जिले को मिले दो नए स्वास्थ्य केंद्र 
राहतगढ़ ब्लॉक के झिला एवं पीपरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी  ने बताया स्वास्थ्य केन्द्र बन जाने पर क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य संबंधी समस्त सेवाओं की सुविधा मिलेगी।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours